हाल ही में सिंगर और 'बिग बॉस 14' फाइनलिस्ट राहुल वैद्य और निया शर्मा का फेस्टिवल सीजन सॉन्ग 'गरबे की रात' रिलीज हुआ. रिलीज होते ही निया शर्मा अभिनीत यह गाना वायरल हो गया और सिंगर के फैंस इसे खू पसंद भी कर रहे है. हालांकि, एक ऐसा भी वर्ग है जिन्हे यह गाना पसंद नहीं आया. क्योंकि इसमें गुजरात के एक पूजनीय देवता श्री मोगल मां' का उल्लेख है, जिन्हें गुजरात में पूजा जाता है. गाने में मोगल मां का जिक्र उनके कुछ भक्तों को पसंद नहीं आया, जिस कारण राहुल को जान से मारने की धमकी मिलने लगी. सिंगर की टीम ने खुलासा किया है कि राहुल को गाने के लिए जान से मारने की धमकी मिल रही है.हालांकि, अब उन्होंने बयान जारी कर यह भी कहा कि कुछ दिनों में गाने के बोल को ठीक कर दिया जाएगा.
राहुल वैद्य के स्पोक्सपर्सन ने कहा, 'जी हां, यह बिल्कुल सच है. बीती रात से ढेरों फोन कॉल और मैसेज आ रहे हैं, जिनमें राहुल को जान से मारने, पीटने, उन्हें गिरफ्तार करवाने और एफआईआर दर्ज करवाने आदि के बारे में बोल रहे हैं. हम बताना चाहते हैं कि गाने में हमने मोगल मा के नाम का जिक्र बेहद सम्मान और श्रद्धा के साथ किया है और किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना है लेकिन इस बात को समझते हुए कि एक खास वर्ग के लोगों को इस गाने में देवी मां मोगल के नाम का इस्तेमाल अच्छा नहीं लगा है, इसका हम सम्मान करते हैं और इसे सुधारने के अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं.'
स्पोक्सपर्सन ने आगे कहा, 'जिस किसी को भी इस गाने में मां मोगल के नाम के इस्तेमाल से आपत्ति, उनसे हम गुजारिश करते हैं कि हमें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए. जिस प्लैटफॉर्म पर हमने गाना रिलीज किया है, उस पर भी इस गलती को सुधारने में कुछ दिन लगेंगे. हम उन सभी की भावनाओं और चिंता का सम्मान करते हैं, जिन्होंने भी यह बात उठाई है. इस गलती को सुधारने के लिए हम पूरी लगन से काम कर रहे हैं.'