By  
on  

एयरपोर्ट सिक्योरिटी द्वारा आर्टिफिशियल लिंब की चेकिंग से परेशान हुई सुधा चंद्रन, पीएम मोदी से की सीनियर सिटीजन को कार्ड देने की अपील

अपने साथ एयरपोर्ट पर हुई हाल की घटना के बाद टेलीविजन एक्ट्रेस सुधा चंद्रन निराश और दुखी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को टैग करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक कार्ड जारी करने की अपील की है. उनके ऐसा कहने के पीछे की वजह बड़ी है. दरअसल, वो चाहती है कि फ्लाइट से यात्रा करते समय सुरक्षाकर्मी बार-बार उन्हें न रोकें जिससे यात्रा के समय एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नागरिकों को चेकिंग के दौरान अधिक मुश्किलों का सामना न करना पड़े. 

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सुधा चंद्रन ने कहा, 'गुड इवनिंग, मैं जो कहने जा रही हूं, यह बेहद ही पर्सनल नोट है. मैं अपनी बात अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से कहना चाहती हूं. मैं यह अपील राज्य और केंद्र सरकार दोनों से भी करना चाहती हूं. मैं सुधा चंद्रन हूं, प्रोफेशनल डांसर और एक्ट्रेस हूं. मैंने आर्टिफिशियल लिंब के सहारे डांस किया और इतिहास रचा, मैंने देश को गौरवान्वित किया है. लेकिन हर बार जब प्रोफेशनल विजिट के लिए मैं हवाई यात्राओं पर जाती हूं तो हर बार एयरपोर्ट पर मुझे रोक दिया जाता है '. 

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'जब मैं सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ अधिकारियों से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे कृत्रिम अंग को ईटीडी (विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर) से चेक करें, तब भी वह यही चाहते हैं कि मैं अपने आर्टिफिशियल लिंब को निकालकर उन्हें दिखाऊं. क्या यह मानवीय रूप से संभव है मोदी जी? क्या यही हमारा देश है? क्या यही वह सम्मान है जो एक महिला हमारे समाज में दूसरी महिला को देती है? मोदी जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया वरिष्ठ नागरिकों को एक कार्ड दें, जिसमें लिखा हो कि वे वरिष्ठ नागरिक हैं. उसमें लिखा हो कि ये स्पेशली चैलेंज्ड हैं. ये बहुत शर्मनाक भी होता है कि मैं बार-बार एक ही प्रक्रिया को दोबारा करूं.' चंद्रन ने कहा कि उन्हें हर बार एयरपोर्ट सिक्योरिटी से गुजरना पसंद नहीं है और उन्होंने केंद्र सरकार से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया.

बता दें, सुधा जब भी एयरपोर्ट पर जाती हैं तो उन्हें बार-बार रोका जाता है और सुरक्षाकर्मी उनकी आर्टिफिशियल लिंब उतरवाकर चेकिंग करते हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि आर्टिफिशियल लिंब को खोलने की प्रक्रिया बहुत कष्टदायक होता है और वह एयरपोर्ट ऑफिसर्स से ईटीडी (विस्फोटक ट्रेस डिटेक्टर) का उपयोग करने का अनुरोध करती हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता.

Recommended

PeepingMoon Exclusive