टीवी के फैन्स को उस वक्त करारा झटका लगा था जब पॉप्युलर टीवी कपल रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने अपनी 7 साल की शादी को तोड़कर तलाक ले लिया था। किसी को यकीन नहीं हुआ था कि हमेशा एक-दूसरे के प्यार में डूबे रहने वाले रिद्धि और राकेश अलग हो रहे हैं। रिद्धि डोगरा और राकेश बापट ने साल 2019 में तलाक ले लिया। दोनों ने एक साझा बयान कर फैन्स को इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद दोनों अपनी अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ गए थे।
इसके बाद राकेश बापट बिग बॉस पहुंचे और यहीं उनकी मुलाक़ात शमिता शेट्टी से हुई। फिर दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन अचानक दोनों ने अपने इस रिश्ता को ख़त्म करने का एलान कर दिया। इससे दोनों के फैंस इतने नाराज़ हुए की उन्होंने इसके लिए राकेश की पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस Riddhi डोगरा को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराने लगे। फैंस लगतार रिद्धि को ट्रोलिंग करने लगे।
परेशान होकर शमिता और राकेश के अलग होने के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराने वालों के लिए रिद्धि ने एक बयान जारी किया और ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
रिद्धी डोगरा (Ridhi Dogra) ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “ठीक है दोस्तों. मैं देख रही हूं कि राकेश की वजह से बिना किसी कारण के लोग मेरे खिलाफ बकवास किए जा रहे हैं. वैसे वह शादी के पहले और बाद में मेरे दोस्त रहे हैं और मैं अपने सभी दोस्तों के साथ खड़ी हूं और जो कुछ भी वे अपने लिए तय करते हैं, उसमें उनके अच्छे होने की कामना करती हूं.
To whomsoever it may concern.
— Ridhi Dogra (@iRidhiDogra) August 9, 2022
उन्होंने आगे लिखा है कि, वह उन सभी को गले लगाना चाहती है जो उन्हें शर्मिंदा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि राकेश और शमिता (Shamita Shetty) के ब्रेक-अप से वे बहुत आहत हुए हैं. उन्होंने बयान में लिखा, “और जब मैं आपके स्टार्स के प्रति आपके फैंटेसी और जुनून को समझती हूं, तो व्यक्तिगत रूप से मुझे ट्रोल करने वाले सभी लोगों को व्यक्तिगत रूप से गले लगाना मुझे अच्छा लगेगा…” रिद्धी डोगरा ने आगे लिखा, “क्योंकि मुझे लगता है कि आप सभी बहुत आहत हैं. लेकिन यह पूरी स्थिति जिसमें मुझे लगातार खींचा जा रहा है, उससे मेरा दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं है. तो प्लीज अपनी खातिर इस नेगेटिविटी को रोकें. मैं सच में आप सभी को प्यार भेजना चाहती हूं. लेकिन निश्चित रूप से … इस स्पष्टीकरण के बाद अगर आप अभी भी नकारात्मक बने रहना चाहते हैं और अगर मुझे पीटने से आपको अपनी चोट को चैनलाइज करने में मदद मिलती है. तो मुझे मदद करने में खुशी होगी.”
रिद्धि ने पहले भी कई बार कहा है कि , 'जब 2019 में मेरा तलाक हुआ, तब मैंने अपनी जिंदगी को अपने हिसाब से जीना शुरू किया था। मैं कभी अकेले नहीं रही थी। लेकिन अचानक ही तलाक के बाद मैं घर में अकेली रह गई। मेरा भाई कुछ फ्लोर नीचे ही रहता है और मेरे नेफ्यू भी आते रहते हैं। देखा जाए तो जब 2020 में लॉकडाउन अनाउंस हुआ था उस वक्त मैं अकेले रहने के लिए तैयार हो चुकी थी। एक नई आम जिंदगी में हमें जीना सीखना था। मैं बस भगवान से प्रार्थना करती रही, उनका शुक्रिया अदा करती रही। शायद इसीलिए मैं वह जंग जीत पाई। अब मैंने खुद के साथ ही एक बहुत हेल्दी रिश्ता बना लिया है।'
राकेश बापट से तलाक लेने और फिर से सिंगल होने के बाद उनकी जिंदगी कैसी कट रही है, तो उन्होंने कहा, 'हर कोई चाहता है कि जब वह घर वापस पहुंचे तो कोई उसका इंतजार कर रहा हो। जहां मुझे अभी भी एक पार्टनर की कमी महसूस होती है, वहीं मैं इस फेज़ को भी इंजॉय कर रही हूं। यह बहुत जरूरी है कि आप खुद से प्यार करें और सबसे पहले अपने साथ एक रिलेशनशिप बनाएं। ऐसे बहुत से लोग हैं जो शादी में भी अकेलेपन में जीते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि यह बहुत जरूरी है कि आप यह समझें कि आपको पूरा करने के लिए किसी की जरूरत नहीं है। आपकी लाइफ में चाहे कोई आए या जाए, पर इससे आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए। आपको खुद को लेकर शांति बरतने की जरूरत है। अपनी कमियां समझिए और जो अच्छी क्वॉलिटी हैं उनकी प्रशंसा करनी चाहिए।'