बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को हाल ही में डेंगू हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें अपने सारे काम भी रोकने पड़े थे। वो ना फिल्मों की शूटिंग कर पा रहे थे और ना ही बिग बॉस 16 की। सलमान खान की टीम ने मीडिया को बताया था कि एक्टर काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। वो हाल ही में अपने जीजा आयुष शर्मा की दिवाली पार्टी में भी दिखे थे। अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अब उनके बाद एक टीवी एक्ट्रेस भी डेंगू की चपेट में आ गयीं हैं। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
सलमान खान के बाद 'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Lakshmi) में नजर आने वाली एक्ट्रेस मीरा मिश्रा (Maera Mishra) डेंगू की चपेट में आ गई हैं। इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी परेशान हो गए हैं। मीरा मिश्रा टीवी सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' में 'मलिष्का बेदी' का अहम किरदार निभाती हैं। ख़बरों की मानें तो वह डेंगू के चपेट में आने के बाद तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई हैं।
मीरा ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि, 'दिवाली से दो दिन पहले शूटिंग के दौरान मुझे बुखार जैसा महसूस हुआ था, लेकिन उसे वायरल फीवर समझकर मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। फिर मैं अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने अपने होम टाउन बरैली चली गई और वहां मैंने अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
मीरा ने आगे कहा, '26 अक्टूबर को जब मैं वापस मुंबई लौटी और फिर शूटिंग पर गई तो वहां फिर से मुझे तेज बुखार आ गया, जिसके बाद प्रोडक्शन टीम ने मुझे घर जाकर आराम करने की सलाह दी। वहीं फिर जब मैं दूसरे दिन सेट पर लौटी तो फिर मैं अस्वस्थ महसूस कर रही थी।मैंने अपने भाई के कहने के पर टेस्ट कराया, जिसके बाद मुझे मालूम हुआ कि मुझे डेंगू हुआ है.' अब उम्मीद है कि वह कुछ दिनों में डिस्चार्ज हो जाएंगी।
मुंबई में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है। सलमान खान जिस गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। वहां बीएमसी को डेंगू के लार्वा मिले हैं। बीएमसी ने बांद्रा सोसाइटी और आसपास की 6 और सोसायटी में अपना प्रोसेस किया था।
हालांकि बता दें कि सलमान खान की सोसाइटी से ही डेंगू लार्वा पाया गया है ना कि सलमान खान के घर से। सलमान खान हाल ही में डेंगू से उबरे हैं और ऐसे में उनकी सोसायटी में ऐसे लार्वा का मिलना न सिर्फ सलमान बल्कि वहां रह रहे लोगों के लिए खतरा पैदा करता है। सलमान खान के पैरेंट्स भी इसी सोसाइटी में रहते हैं। डेंगू का लार्वा मिलने के बाद पूरी सोसायटी में बीएमसी छिड़काव किया है और लोगों को पूरे आसपास के इलाके में सतर्क कर दिया है। ताकि लोग भी सावधानी बरत सकें।