By  
on  

पैसों के बकाया मामले TMKOC प्रोड्यूसर असित मोदी को अदालत घसीट ले गए जेठालाल के परम मित्र 'मेहता साहब', शैलेष लोढ़ा ने लिया लीगल एक्शन 

टीवी के सबसे मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जब मेहता साहब ने शो छोड़ा था तो उनके फैंस को समझ नहीं आ रहा था की आखिर ऐसा क्या हुआ की शैलेश लोढ़ा को शो छोड़ना पड़ा। लोग लगातार इसे लेकर शैलेश लोढ़ा से सवाल पूछते रहे। लेकिन कभी भी उन्होंने खुलकर इस बारे में अपनी बात नहीं रखी थी। अब धीरे धीरे इस मामले से पर्दा भी उठाने लगा है। शो में मेहता साहब का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा अपने पुराने शो के मेकर्स से बेहद क्षुब्द और दुखी हैं। इतना दुखी हैं की शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को अदालत में घसीट लाए हैं। 

शैलेश लोढ़ा ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के निर्माता असित मोदी पर शैलेश लोढ़ा ने आरोप लगाया है कि उन्हें उनकी बकाया पेमेंट नहीं दी जा रही है। एक्टर करीब 6 महीनों से अपने रुपये मिलने की आस में बैठे हुए हैं। बता दें कि शैलेश की एक दो महीने की नहीं ...बल्कि पूरे एक साल ही पेमेंट रुकी हुई है। वहीं अब खबर मिल रही है कि शैलेश ने इस मामले में कोर्ट जाने का फैसला किया है।

मई में होगी सुनवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शैलेश लोढ़ा ने अपनी बाकी पेमेंट न मिलने पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और उनकी प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ केस दाखिल कर दिया है। एक्टर ने यह केस नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यीनल की धारा 9 के तहत दायर किया है। जिसकी सुनवाई मई में होगी।

कुछ दिनों पहले शैलेश लोढ़ा, होस्ट सिद्धार्थ कनन के शो में आये थे और यहीं उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है। यहीं उन्होंने से जब ये पुछा गया की आखिर ऐसा क्या हुआ की 14 साल जिस शो में रहे उसे ही छोड़ना पड़ा। जिसका जवाब शैलेश ने बशीर बद्र का हवाला देते हुए कहा, ‘कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूं ही कोई बेवफा नहीं होता। ’ उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ बताए बिना कहा, ‘भारतीय काफी इमोशनल होते हैं। मैं खुद को ‘सेंटिमेंटल फूल’ कहता हूं। जब आप 14 साल से कोई चीज कर रहे हैं तो जुड़ाव होना स्वाभाविक है। मैं अधीर आदमी हूं, लेकिन शो ने मुझे धैर्य करना सिखाया।  ऐसा नहीं है कि मैं यह नहीं बताऊंगा कि मैंने शो क्यों छोड़ा। मैं कहूंगा, लेकिन सही समय पर। ’

Recommended

PeepingMoon Exclusive