‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी एक बार फिर मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. जेठालाल के जिगरी यार और शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने उन्हें अदालत में खींचा ही था कि, ‘मिसेज सोढ़ी’ का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने उन पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया है. असित मोदी के साथ जेनिफर मिस्त्री ने प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि , प्रोड्यूसर असित मोदी ने कई बार उनसे सेक्शुअल फेवर्स मांगे हैं. मैंने पहले इसे मज़ाक समझकर शुरुआत टालती गई लेकिन जब ये बढ़ गया तो उन्होंने अपनी आवाज़ उठाया है. जेनिफर का कहना रहा कि शो के सेट का माहौल काफी 'मेल शॉवनिस्ट' जैसा है. हर कोई वहां एक लेबर की तरह काम करता है.
इस पूरे आरोप पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के बचाव में सोसाइटी के सेक्रेटरी 'मास्टर भिड़े' उतर आए हैं. आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर ने जेनिफर के आरोपों पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि, मुझे नहीं पता अचानक आज ये बात क्यों उठाई जा रही है. एक मीडिया हॉउस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ताज्जुब हो रहा है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? मुझे बिल्कुल नहीं पता है कि आखिर दोनों के बीच क्या हुआ है और क्या बात हुई है. जेनिफर के कॉमेंट पर रिएक्ट करते हुए मंदार ने कहा- सेट पर 'मेल शॉवनिस्ट' जैसा कोई माहौल नहीं है. बल्कि काफी अच्छा माहौल रहता है. हेल्दी वातावरण रहता है. मैं समझता हूं कि अगर सेट पर अच्छा माहौल नहीं होता तो शो 14 साल नहीं चलता.
जेनिफर ने लगाए हैं ये आरोप
जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने बताया कि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी जिस तरह से खुद को पेश करते हैं वो वैसे नहीं हैं. उन्हें महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है। कई बार उन्होंने मेरे साथ अभद्रता कि है. असित मोदी जी कई बार बोलते थे, अरे बहुत अच्छी लग रही हो. उन्होंने मुझे एक बार पूछा था कि तुम क्या पीती हो? मैंने बिंदास होकर कहा व्हिसकी. इसके बाद वह बार-बार मुझे कहते थे- आ जाओ व्हिस्की पीते हैं. ये मजाक में बोलते हैं. लेकिन 2019 में हमारी पूरी टीम सिंगापुर गई थी. वहां असित मोदी ने 8 मार्च को मुझे कहा- आ जाओ मेरे रूम में व्हिस्की पीते हैं. मैं उनकी ये बात सुनकर हैरान रह गई थी. फिर एक दिन बाद उन्होंने कहा- बड़ी सुंदर लग रही हो. ऐसा मन कर रहा है पकड़कर किस कर दूं. मैं उनकी ये बात सुनकर कांपने लगी थी.
ऐसा नहीं है कि सेट पर किसी को इस बारे में पता नहीं है. मैंने ये सारी बातें अपने दो कलीग्स को इस बारे में बताया. एक ने असित मोदी को खूब सुनाया. दूसरे ने मुझे असित मोदी के सामने प्रोटेक्ट करने की कोशिश की. एक बार असित मोदी ने कहा- रात को तुम्हारी रूम पार्टनर नहीं है तो आ जाओ मेरे रूम में व्हिस्की पीते हैं. जब लगा कि दाल नहीं गलने वाली, तो उन्होंने मुझे कम स्क्रीन स्पेस देना शुरू कर दिया. पिछले साल भी असित मोदी को जब मैंने छुट्टी मांगने के लिए फोन किया तो उन्होंने मुझे कहा रो मत, पास होती तो हग करता, फ्लर्ट करता. फ्लर्ट करने के बाद कहते थे कि मैं मजाक कर रहा हूं. मुझे मेरे वकील ने समझाया कि अब चुप रहना सही नहीं है. तुम्हें आवाज उठानी होगी.