'बेबी', 'अ वेडनेस डे' बनाने वाले नीरज पांडे की वेब सीरीज 'Special Ops' के आठ एपीसोड का नामकरण और विस्तार नीरज ने हिंदी सिनेमा की आठ कल्ट फिल्मे 'कागज के फूल', 'गाइड', 'मुगल ए आजम', 'हम किसी से कम नहीं', 'चौदहवीं का चांद', 'कुर्बानी', 'शतरंज के खिलाड़ी' और 'शोले', जैसी फिल्मो की थीम पर किया है. कहानी, निर्देशन, अभिनय, संगीत और तकनीकी पक्ष, इन पांचों कसौटियों पर ये बिल्कुल खरी उतरती है. कहानी का शानदार ट्रीटमेंट और कलाकारों का अभिनय. आतंकवाद का स्टीरियो टॉपिक होने के बावजूद दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्न, एक्शन भी लाजवाब तरीके से शूट किये गये हैं। लोकेशन कहानी के मन मुताबिक हैं.
'Special Ops' में रॉ एजेंट बने करण टैकर ने इस सीरीज से मनोरंजन की दुनिया में शानदार वापसी की है. उनके किरदार को जमने में थोड़ा वक्त लगता है लेकिन जमता है तो फिर मामला जमा देता है. अपने किरदार और अपने बारे में एक्टर ने Peepingmoon से की खास बातचीत.
(Source: PeepingMoon)