By  
on  

Video: 'मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी मेहर भी देश की रियर हीरो गुंजन सक्सेना की तहर बनें': अंगद बेदी

भारतीय वायु सेना की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित जान्ह्वी कपूर की फ़िल्म 'गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. धर्मा प्रोडक्शंस के और जी स्टूडियो के बैनर तले न्यू कमर शरण शर्मा के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म गुंजन सक्सेना के हौसले और देश के लिए कुछ करने के जज्बे के साथ ही एक पिता-बेटी के खूबसूरत रिश्ते की कहानी है, जिसमें पिता बेटी के सपनों में रंग भरने के लिए उसे पुरुष प्रधान समाज में अपने बलबुते बहुत कुछ करने का साहस भरता है. फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अंगद बेदी ने पीपिंगमून के साथ खास बातचीत की है. जिसमें उन्होने कहा कि वो अपनी बेटी मेहर को देश की रियर हीरो गुंजन सक्सेना की तहर बनाना चाहते हैं.

Recommended Read: Video: निधि सिंह और सुमीत व्यास ने की अपनी ऑडियो सीरीज 'परमानेंट रूममेट्स' के बारे में बात, जानिए क्या कहा

Recommended

PeepingMoon Exclusive