By  
on  

Exclusive: 'कसौटी जिंदगी के' को छोड़ने के सवाल पर करण सिंह ग्रोवर ने कहा- 'मैंने मिस्टर कोरोना की वजह से मिस्टर बजाज को जाने दिया'

करण सिंह ग्रोवर ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर अपनी अगली फिल्म डेंजरस की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ उनकी पत्नी आतिश बिपाशा बसु स्क्रीन शेयर करती नज़र आने वाली हैं. ऐसे में PeepingMoon.com से की गई खास बातचीत में एक्टर ने बताया है कि उन्होंने एकता कपूर के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी के में मिस्टर बजाज की भूमिका को क्यों छोड़ा. हालांकि दिलचस्प रूप से उन्होंने जवाब में शो छोड़ने के पीछे कोरोनावायरस को वजह बताया है.

उन्होंने कहा है, "मैंने हमारे अच्छे दोस्त मिस्टर कोरोना की वजह से कसौटी जिंदगी के पर बजाज के किरदार को छोड़ा है. वहां कई सारी सेफ्टी इशू और लिमिटेशन थीं. न केवल एक्टर, बल्कि  हर कोई जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करता है, हमारे पास पहले से ही बहुत सी लिमिटेशन हैं, जो हम कर सकते हैं और हम इसे कैसे करते हैं, यह आसान नहीं है. और इसमें इन सभी चीजों को जोड़ना और यह निश्चित नहीं होना कि क्या सब कुछ सुरक्षित होगा एक मुश्किल स्थिति की तरह है. लेकिन मैं समझता हूं कि जारी रखने के लिए वह जो कुछ भी वे कर सकते थे, उन्होंने किया."

(यह भी पढ़ें: Video: करण सिंह ग्रोवर ने की पत्नी बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी की अफवाहों से लेकर वेब सीरीज 'डेंजरस' पर बात)

ओरिजिनल शो में रोनित रॉय ने मिस्टर बजाज की भूमिका निभाई थी, जो आगे जाकर एक आइकॉनिक किरदार बन गया. ऐसे में शो के रिबूट में करण ने इस किरदार को निभाया लेकिन उनके शो को छोड़ने के बाद अब करण पटेल ने इस किरदार को संभाला है. इस बार शो में पार्थ समथान, एरिका फर्नांडीस और आमना शरीफ भी लीड रोल्स में हैं.

(Transcripted By: Nutan Singh)

Recommended

PeepingMoon Exclusive