
साउथ सुपरस्टार मोहन बाबू की एक्ट्रेस और होस्ट बेटी लक्ष्मी मंचू ने पीपिंगमून से खास बातचीत का. लक्ष्मी मंचू ने नेपोटिज्म पर बेबाक राय रखते हुए माना कि उन्हे उनके पिता की वजह से काम मिलने में काफी आसानी हुई. वहीं लक्ष्मी अपने डिजिटल चैट शो, 'कमिंग बैक टू लाइफ विद लक्ष्मी मंचू' को लेकर बात कि.