By  
on  

'मिसमैच्ड' इस दुनिया से बाहर नहीं है बल्कि यह हमारी अपनी छोटी सी दुनिया है- प्राजक्ता कोली, रोहित सराफ और रणविजय सिंह

पीपिंगमून. कॉम के साथ एक्सक्लूसिव चैट में  प्राजक्ता कोली, रोहित सराफ और रणविजय सिंह ने अपने आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज 'मिसमैच्ड' पर बात की. सह-कलाकारों ने अपने शो की भरोसेमंद स्क्रिप्ट के बारे में भी बात की और यह भी बताया कि क्यों दर्शक हल्के-फुल्के कंटेंट डिजर्व करते हैं. 

प्राजक्ता ने अपने रोम-कॉम के बारे में बात करते हुए कहा, 'हम सभी शाहरुख खान की फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं और हम देसी लोग हैं, इसलिए हमने कॉलेज के रोम-कॉम को मिस किया. प्राजक्ता की इस बात से रोहित और रणविजय भी सहमत थे. 

यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने शेयर किया अपनी डेब्यू फिल्म 'ख़याली पुलाव' का ट्रेलर, 9 जुलाई को फिल्म होगी रिलीज 

संध्या मेनन की बुक न्यू यॉर्क के बेस्टसेलर 'व्हेन डिम्पल मेट ऋषि' पर आधारित 'मिसमैच्ड' सीरीज को गजल धालीवाल ने अपनी टीम आर्ष वोरा और सुनयना कुमारी के साथ अडॉप्ट किया है. यह 20 नवंबर, 2020 को रिलीज होगी. 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive