
एमएक्स प्लेयर की चर्चित वेब सीरीज 'आश्रम' का दूसरा चैप्टर रिलीज हो चुका है. बॉबी देओल स्टारर 'आश्रम' में धर्म और आस्था के नाम पर खिलवाड़ की चौंका देने वाली दुनिया नजर आई थी. जिसके पात्रों और कहानी ने दिल जीतने का काम किया था और साथ ही समाज के कई चेहरों को दर्शकों के सामने पेश किया था. वहीं सीरीज में सबका दिल जीतने अदिति पोहनकर यानी 'आश्रम' सीरीज़ में दबंग पम्मी से पीपिंमून ने खास बातचीत की है. अदिति ने बातचीत के दौरान बॉबी देओल के साथ काम करने के अनुभव से लेकर सीरीज में अपने किरदार को लेकर बात की.