By  
on  

Video: अमेज़न प्राइम की 'अनपॉज़्ड' को लेकर बोले अभिषेक बनर्जी और गीतिका विद्या, कहा- 'पैनडेमिक ने लोगों की ज़िंदगी को किया गंभीर रूप से प्रभावित'

साल 2020 में कोरोना वायरस पैनडेमिक ने लोगों की ज़िंदगी को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. मार्च महीने में पैनडेमिक की शुरुआत हुई. इसके बाद कई चरणों में देश में लॉकडाउन लागू किया गया. इस लॉकडाउन के दौरान लोगों के रहन-सहन और तौर-तरीक़ों में काफ़ी बदलाव हुए. साल ख़त्म होने वाला है, मगर पैनडेमिक के साइड इफेक्ट्स अभी तक बने हुए हैं. वायरस के ख़ौफ़ ने किस तरह लोगों के रिश्ते-नातों, मनोस्थिति और काम-धंधों पर असर डाला, इसी थीम पर अमेज़न प्राइम वीडियो एंथॉलॉजी फ़िल्म अनपॉज़्ड (Unpaused) इसी के उपर है, जिसमें पांच शॉर्ट फ़िल्मों का पिरोया गया है. इन फ़िल्मों का निर्देशन राज एंड डीके, निखिल आडवाणी, तनिष्ठा चटर्जी, अविनाश अरुण और नित्या मेहरा ने किया है. इन पांच शॉर्ट फ़िल्मों को ग्लिच, रैट-ए-टैट, विषाणु, चांद मुबारक और अपार्टमेंट नाम दिये गये हैं. वहीं विषाणु के निर्देशक अविनाश अरुण हैं. इसमें अभिषेक बनर्जी और गीतिका विद्या ओहल्यान लीड रोल्स में हैं. वहीं अपनी शॉर्ट फ़िल्म विषाणु को लेकर अभिषेक बनर्जी और गीतिका विद्या ने पीपिंगमून से खास बात चीत की है. 
Recommended Read: भाई विकास गुप्ता के साथ मतभेदों से लेकर दिव्या खोसला कुमार संग 'बेशरम बेवफा' सॉन्ग करने तक इन चीजों पर सिद्धार्थ गुप्ता ने डाली रोशनी

Recommended

PeepingMoon Exclusive