By  
on  

Best of 2020: श्वेता त्रिपाठी के मुताबिक महिलाओं को इंडस्ट्री में उभर कर सामने आने का मौका नहीं मिलता

मिर्जापुर की गोलू से लेकर कार्गो में युविष्का के किरदार तक,श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने अपनी कमाल की एक्टिंग का जादू बिखेरा है. पिछले कुछ सालों में एक्ट्रेस ने अपने अनूठे, प्यारे और जटिल किरदारों से सभी का दिल जीता है. जैसा कि हम 2020 को अलविदा कह रहे हैं, ऐसे में एक्ट्रेस ने PeepingMoon से बात की, जो कि इस साल की सीन स्टीलर हैं. 

PeepingMoon से बात करते हुए, श्वेता ने कहा कि महामारी और लॉकडाउन ने छोटी चीजों की सराहना की, जो व्यस्त शेड्यूल में अपनी तरफ ध्यान नहीं खींच पाते. मिर्जापुर सीरीज के बारे में बोलते हुए, श्वेता ने कहा कि उन्होंने पहले सीजन को इसलिए साइन किया क्योंकि वह दूसरे में काम कर सकें. यह कहते हुए कि उन्हें नई भूमिकाएं करनी पसंद हैं, श्वेता ने कहा कि वह अपने किरदारों से बहुत कुछ सीखती हैं. उन्होंने कहा, "कई स्थितियों में, वे मेरे मुकाबले अधिक मजबूत हैं."

(यह भी पढ़ें: Best of 2020: 'असुर' स्टार बरुन सोबती दर्शक के रूप में खुद को मानते हैं अलग, कहा- 'कोई गलत नोट है, तो मैं परफॉरमेंस नहीं देख सकता')

श्वेता ने जेंडर चेंज के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "हम एक पितृसत्तात्मक समाज में रहते हैं. लेकिन अगर हम 'बदलाव' की बात करें तो यह काफी नहीं है. ऑन-स्क्रीन ही नहीं, ऑफ-स्क्रीन." उन्होंने शेयर किया कि वह फीमेल एक्ट्रेसेस, डायरेक्टर्स, राइटर और म्यूजिशियनो को चमकते हुए देखना चाहती हैं.

श्वेता, जो ओटीटी शो में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं, ने कहा कि प्लेटफार्म पर कहे गए शब्द बहुत महत्वपूर्ण हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive