By  
on  

'भले ही मैं टेलीविजन से आती हूं, मैंने अली अब्बास जफर को 'तांडव' के मेकिंग के मामले में बहुत तेज पाया': कृतिका कामरा

PeepingMoon.com के साथ एक एक्सक्लूसिव वीडियो इंटरव्यू में, कृतिका कामरा ने 'तांडव' में अपने वेब डेब्यू के बारे में बात की. बड़ी बजट वाली वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया कि किस चीज ने उन्हें किरदार के लिए हामी भरने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्होंने पूरी कास्ट के बारे में जानने से पहले हां कहा था.

उन्होंने निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र के 'तेज' निर्देशन के बारे में भी बात की और पॉलिटिकल ड्रामा के लेखन ने किस तरह से उन्हें इम्प्रेस किया.

(यह भी पढ़ें: 'तांडव 2' को लेकर उत्साहित हैं सारा जेन डायस, अगले महीने शूटिंग शुरू होने की पुष्टि की)

हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्मित, 'तांडव' अली द्वारा निर्मित और निर्देशित है, जो इस सीरीज के साथ अपना डिजिटल डायरेक्टोरियल में डेब्यू करने जा रहे हैं. 9-एपिसोड वाले इस पॉलिटिकल ड्रामा को गौरव सोलंकी ने लिखा है और इसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मो.जीशान अय्यूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनियां, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी सहित अन्य एक्टर्स मौजूद हैं. अली के साथ, तांडव के साथ डिंपल और कृतिका भी अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं. जबकि इसमें सैफ, जीशान और सुनील  पहली बार इस तरह के अवतार में नजर आने वाले हैं.

15 जनवरी 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर 'तांडव' रिलीज होने वाली है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive