By  
on  

अमला पॉल, जगपति बाबू और नंदिनी रेड्डी ने नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी 'Pitta Kathalu' की कहानी 'मीरा' पर डाली रोशनी, कहा- 'आज भी महिलाएं सोचती हैं कि पति को अनुचित करने का अधिकार है'

अमला पॉल, जगपति बाबू और निर्देशक नंदिनी रेड्डी नेटफ्लिक्स की पहली तेलुगु एंथोलॉजी पित्त कथालु और उनकी फिल्म मीरा के बारे में खुलकर बार की है. साथ ही फिल्म में एक जटिल महिला की कहानी पेश करने से लेकर ग्रे किरदारों और अन्य चीजों पर भी रोशनी डाली है.

(यह भी पढ़ें: श्रुति हासन, संजीत हेगड़े और नाग अश्विन ने अपनी तेलुगु एंथोलॉजी ‘Pitta Kathalu’ पर की बात, कहा- 'XLife सबसे भरोसेमंद फिल्मों में से एक है, लेकिन इसे बनाना आसान नहीं था')

Recommended

PeepingMoon Exclusive