.jpeg)
फिल्म 'दिल बेचारा' से सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर शुरूआत करने वाली संजना सांघी ने पिछले दिनों अपने वीडियो मेहंदी वाले हाथ से खूब सुर्खिया बटोरी. बता दें कि संजना ने बतौर बाल कलाकार करियर की शुरूआत की थी. लेकिन लीड रोल में वो दिल बेचारा में नजर आईं. इससे पहले संजना इरफान के साथ हिंदी मीडियम और रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में संजना ने आदित्य रॉय कपूर के साथ ओम: द बैटल विदइन की शूटिंग को पूरा किया है. कपिल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का सह-निर्माण अहमद खान, पत्नी शायरा खान और ज़ी स्टूडियो द्वारा किया गया है.
The Rising Stars of Bollywood काम मायने रखता है, न कोई कॉन्टैक्ट और न कोई ट्रॉफी- तृप्ति डिमरी