By  
on  

The Rising Stars Of Bollywood: 'टीवी मेरा बैकअप है, मैं जानता हूं, कभी वापसी करनी पड़ी तो खुली बाहों से होगा स्वागत': विशाल जेठवा

साल 2019 में जिस एक्टर की खूंखार एक्टिंग ने सबको डरा दिया था वो थे फिल्म 'मर्दानी 2' के विलेन विशाल जेठवा. विशाल ने बड़े पर्दे पर इतना खूंखार किरदार निभाया था कि हर किसी की रूह कांप गई थी. फिल्मों में हीरो के पीछे नाचने वाले लड़कों में शुमार रहे विशाल अब मेहनत से मिलने वाली कामयाबी की हिंदी फिल्म जगत में नई मिसाल बन चुके हैं. विशाल को ये मुकाम 10 साल से ज्यादा की कड़ी मेहनत के बाद मिला है. विशाल ने खुद बताया कि नुक्कड़ नाटकों, रंगमंच और टीवी शोज में छोटे मोटे किरदार ने उन्हें टीवी शो ‘महाराणा प्रताप’ ने कदम जमाने में मदद की थी. 

पीपिंगमून के साथ खास बातचीत के दौरान विशाल ने बताया कि टीवी हमेशा से उनका बैकअप रहा है और वो ये भी जानते है कि जब भी वह टीवी पर फिर से वापसी करना चाहेंगे, लोग उन्हे खुले हाथों से एक्सेप्ट करेंगे. वहीं इस दौरान यंग एक्टर ने मर्दानी 2 से मिली शोहरत पर तो बात की ही. साथ ही इतने सालों में इंडस्ट्री से क्या कुछ सिखने को मिला के सवाल पर विशाल ने कहा कि, 'कमर्शियल हिट होने से पहले आपको लोगों का फेवरेट बनना जरूरी है, क्योंकि मुझे लगता है कि करेक्टर से बड़ा आपता नाम होना चाहिए.  

The Rising Stars of Bollywood: 'एक्टर होना अपने आप में एक रहस्य है': अभिमन्यु दसानी


बता दें, इससे पहले विशाल अपने पिता को लेकर ये बोल चुके है कि. 'मेरे पापा हमेशा कहते थे कि मेरा बेटा हीरो बनेगा. मेरे करियर की शुरूआत में ही वह हमारे बीच नहीं रहे. वह मेरे अभिनय को लेकर बहुत उत्साहित रहते थे. मैं यहीं मुंबई का रहने वाला हूं. सारे स्टूडियोज, डांस कोचिंग और एक्टिंग की कोचिंग घर के आसपास ही होती है. मैंने सब सीखा पर बड़ा मौका मेहनत के कसौटी पर कसे जाने के बाद ही यहां मिलता है. आज पापा होते तो बहुत खुश होते.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive