By  
on  

'उन्होंने दर्द में अंग्रेजी मीडियम को शूट किया था, फिल्म ने उन्हें लगभग ठीक भी कर दिया लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी फिल्म होगी'- इरफान के को-स्टार और दोस्त इमरान हासनी

इरफान का नाम जब भी जुबां पर आता है तो दो बातें मन में आती है. पहला उनता बेबाक अंदाज और दूसरा उनकी आखों में इश्क की तरह बसती एक्टिंग. भले ही आज इरफान इस दुनिया में नहीं पर उनके अभिनय का जादू आज हवाओं में मौजूद है, जिसके लाखों लोग दीवाने हैं. इरफान खान का निधन 29 अप्रैल साल 2020 में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लंबी लड़ाई के बाद हो गया. उन्होंने महज 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज उनके निधन को एक साल पूरा हो गया है. वहीं इरफान के क्लोज फ्रेंज औक को-स्टार इमराज हासनी ने महान कलाकार की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी पर पीपिंगमून से खास बातचीत की. इस दौरान इमरान ने इरफान की एक्टिंग की बात करते हुए कहा कि उनमें कुछ स्पीरिचुअल एक्सप्रेशंस थे. उन्होंने बताया कि कितने अवॉर्ड्स जीतने के बाद भी इरफान ने कभी शो ऑफ नहीं किया, न तो वो कभी लाउड हुए चाहे गुस्से में या फिर सेलिब्रेशन में. 
इमरान ने ये भी कहा कि, 'उन्होंने दर्द में अंग्रेजी मीडियम को शूट किया था, फिल्म ने उन्हें लगभग ठीक भी कर दिया लेकिन किसी को नहीं पता था कि यह उनकी आखिरी फिल्म होगी'

Video: 'इरफान अगर ऍल पचिनो या रॉबर्ट डी नीरो की उम्र में होते तो सोचो वो क्या करते, वर्ल्ड सिनेमा के लोग उनके काम पर रिसर्च कर रहे होते'- जयदीप अहलावत

Recommended

PeepingMoon Exclusive