बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म शेरनी डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई हैय फिल्म में विद्या ने वन्यविभाग की अफसर की भूमिका निभाई है. न्यूटन फेम अमित मसूरकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शेरनी एक काल्पनिक कहानी है जिसके जरिए विद्या हमें एक वन अधिकारी की यात्रा दिखाती हैं जो मानव-पशु संघर्ष की दुनिया में संतुलन के लिए प्रयास करती हैं. वहीं हाल ही में विद्या ने पीपिंगमून से खास बातचीत की है. इस दौरान विद्या ने बताया कि जब वे इंडस्ट्री में आई थी तो उनसे सभी ने ये सवाल किया था कि फिल्म इंडस्ट्री में ये एक रेगुलर चेंबूर लड़की क्या करेगी क्योकि ये पारंपरिक नहीं है'
बता दें कि, फिल्म में विद्या के अलावा शरत सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, बृजेंद्र कला और नीरज काबी दमदार भूमिकाओं में है. इससे पहले पिछले साल विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. ‘शकुंतला देवी’ प्राइम पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही थी.