अपनी मेहनत और काबिलियत के साथ जीवन में अच्छाई को साथ लेकर भारतीय सिनेमा के सबसे बेमिसाल कलाकार दिलीप कुमार ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया. बुधवार यानि 7 जुलाई को सुबह 7.30 ट्रेजडी किंग का निधन हो गया. दिलीप साहब ने 98 साल की उम्र में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिलीप साहब छह दशकों तक कमाई अपनी फिल्मों की विरासत को पीछे छोड़ गए. उनके परिवार में उनकी पत्नी सायरा बानो हैं. अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे सांताक्रूज में होगा. दिलीप साहब के निधन की खबर आने के तुरंत बाद से बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे है. वहीं अब दिलीप कुमार के को-स्टार प्रेम चोपड़ा ने उनके निधन पर शोक जताते हुए सुपस्टार को अपना आदर्श बताया.
PeepingMoon.com ने दिलीप साहब की 'बैराग', 'दुनिया' और 'दास्तान' के को-स्टार प्रेम चोपड़ा से संपर्क किया, जिन्होंने उनके साथ बिताए अनमोल पलों को याद किया. साथ ही प्रेम चोपड़ा ने उन्हें एक महान अभिनेता कहते हुए अपना आदर्श बताया. वहीं इन दौरान प्रेम चोपड़ा ने ये भी बताया कि उनके पिता ने उन्हें दिलीप साहब की तरह बनने के लिए कहा था.