By  
on  

'अगर पिंजरा खूबसूरती का सीजन 2 आता है तो मैं दोबारा जरूर ये शो करना चाहूंगी' : रिया शर्मा

'पिंजरा खूबसूरती का' फेम रिया शर्मा जैसी की ऑफएयर होने वाला है. शो में रिया ने अपने किरदार मयूरा के लिए बहुत वाहवाही बटोरी. पिछले साल अगस्त में हिट हुआ यह शो ऑफ-एयर होने वाला है, PeepingMoon.com के साथ एक खास इंटरव्यू में शो की लीडिंग लेडी रिया ने शो के ऑफ-एयर होने पर अपना रिएक्शन दिया है. इसी के साथ रिया ने पूरी कास्ट का साथ काम करते से लेकर बॉन्डिंग पर बात की. इसके अलावा शो में शुरूआत मेंअपने किरदार को लेकर फेस किए निगेटिविटी और हेट कमेंट्स का सामना कैसे किया था उस पर बात की. वहीं बातचीत के दौरान रिया ने ये जाहिर किया की अगर पिंजरा खूबसूरती का सीजन 2 आता है तो वो जरूर करना चाहेंगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive