By  
on  

'देश में बहुत सारे दलित लोग होंगे जो अपनी जाति के कारण बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहे होंगे': '200 हल्ला हो' टीम बरुण सोबती, रिंकू राजगुरु और सार्थक दासगुप्ता

 Zee5 की ओरिजिनल फिल्म '200 हल्ला हो' एक ऐसी घटना से हमें रूबरू कराती है जहां महिलाएं अत्याचार, बलात्कार और हत्याओं से छुटकारा पाने के लिए कानून को अपने हाथों में लेती हैं. नागपुर की एक रियल घटना पर बेस्ड '200 हल्ला हो' महिलाओं के दर्द की वो कहानी है, की वो दर्द इंतेहा पार कर देता है तो कैसे महिलाएं एक सीरियल रेपिस्ट की हत्या कर देती हैं. ये रेपिस्ट लगभघ 15 सालों से महिलाओं की जिंदगी को नर्क बना देता है. यह फिल्म हमारे देश में जातिवाद भेदभाव को दिखाते हुए कई सवाल उठाती है. ये फिल्म उन दलित समाज की महिलाओं की आवाज उठाती है जो अक्सर शोषण का शिकार होती है. पर शायद ही कभी उनकी आवाज सुनी जाती है.

पीपिंगमून के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बरुण सोबती, रिंकू राजगुरु और डायरेक्टर सार्थक दासगुप्ता ने अपनी फिल्म में दलितों के प्रति अन्याय के विषय को दिखाया है. साथ ही एक सामाजिक परिवर्तन लाने की कोशिश कर, एक निश्चित जाति की समस्याओं को उजागर किया है. इस दौरान फिल्म की टीम ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, 'देश में बहुत सारे दलित लोग होंगे जो अपनी जाति के कारण बहुत बुरी स्थिति से गुजर रहे होंगे'

'करण जौहर के साथ बिग बॉस ओटीटी हंसी से भरपूर होगा'- राकेश बापत

इस फिल्म में रिंकू राजगुरु, बरुण सोबती के अलावा अमोल पालेकर, साहिल खट्टर, इंद्रानील सेनगुप्ता, फ्लोरा सैनी, सलोनी  बत्रा, उपेंद्र लिमाये अहम रोल में है. वहीं सार्थक दासगुप्ता, अलोक बत्रा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. 

Recommended

PeepingMoon Exclusive