
पीपिंगमून के साथ खास बातचीत के दौरान गौतम रोडे ने अपनी सीरीज नकाब में अपने किरदार की जर्नी के साथ सेलिब्रिटी के निधन पर होती मीडिया कवरेज पर की बात. बता दें कि गौतम की सीरीज नकाब एमएक्स प्लेयर पर 15 सितंबर को रिलीज हो गई है. इस सीरीज में गौतम के साथ ईशा गुप्ता, मल्लिका शेरावत लीड रोल में है.
पता नहीं क्या गलत हो गया, मैं बहुत हैरान और निराश हूं: रिधिमा पंडित