मीडिया जांच से निपटने पर कार्तिक आर्यन ने कहा, 'मैं उस पॉइंट पर आ गया हूं जहां मुझे असल में परवाह नहीं है'

By  
on  

पीपिंगमून के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में, कार्तिक आर्यन ने धमाका में अपने 'धमाकेदार' प्रदर्शन के बारे में बात की, जिसमें राम माधवानी के साथ काम करने से लेकर एक रिपोर्टर की भूमिका निभाने, असल में जीवन में मीडिया की छानबीन करने और बॉलीवुड में 10 साल पूरे करने पर खुलकर बात की है.

Recommended

Loading...
Share