
अब तक आपने अंकिता भल्ला को कई बड़े स्टार्स से इंटरव्यू के दौरान मजेदार सवाल जवाब करते हुए देखा होगा, लेकिन इस बार मामला कुछ और ही है. जी हां, धमाका एक्टर कार्तिक आर्यन ने अंकिता की 'धमाकेदार' लाइफ से जुड़ी कई बातें पूछी हैं. तो चलिए डालते हैं एक्टर द्वारा अंकिता के वर्क लाइफ से लेकर सख्त बॉस होने तक से जुड़े कई अन्य सवालों और उनके जवाब पर नजर.