
PeepingMoon के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में, नुसरत भरूचा ने अपनी नेक्स्ट हॉरर फिल्म 'छोरी', जो प्रशंसित मराठी फिल्म लपाचप्पी की रीमेक है के बारे में खुलकर बात की है. एक्ट्रेस ने इस दौरान बताया की किस वजह से उन्होंने इस प्रोजेक्ट को करने का फैसला किया, तुलना और डरावनी शैली के लिए अपने प्यार पर भी रोशनी डाली है.