By  
on  

बिग बॉस 11: सिर्फ कमा रहे हैं पॉपुलैरिटी, न‍हीं मिल कॉमनर्स को पैसा

'बिग बॉस 11' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस बार शो में सेलेब्रिटीज और कॉमन पीपल की कैटेगरी रखी गई है. आप यह जानकर हैरान होंगे कि शो का हिस्सा बनने वाले नॉन सेलेब्रिटीज को कोई फीस नहीं दी जा रही है.

चैनल से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि ऐसे कॉमन मैन, जो सोशल मीडिया पर पहचान बना चुके हैं. उन्हें कुछ न कुछ अमाउंट दिया जाएगा. बल्‍कि भाग लेने वाले आम लोग बिग बॉस केवल घर में हुए टास्क और अच्छी टीआरपी के बदौलत ही स्पेशल बोनस से पैसा कमा पाएंगे. लेकिन उन्हें शो का हिस्सा बनने के लिए पैसा नहीं दिया जाएगा. लेकिन घर के अंदर पार्टिसिपेशन की कोई फीस नहीं होगी. आमतौर पर जहां घर के सदस्यों में शामिल कॉमनर्स को 25 हजार से 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, वहीं कॉमनर के तौर पर ही घर में एंट्री ले रहीं पूजा का पैकेज हिना से भी ज्यादा बताया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए पूजा को काफी अच्छी रकम ऑफर की गई है. फिलहाल इस रियल्टी शो में सबसे ज्यादा फीस हिना खान की है. बताया जा रहा है कि हिना को हर हफ्ते सात से आठ लाख रुपये दिए जा रहे हैं. वहीं हितेन को हिना से कुछ कम फीस दी जा रही है. लेकिन जहां तक पूजा की बात है, तो सुनने में आया है कि उन्हें शो पर लाने के लिए हिना से भी ज्यादा फीस ऑफर की गई है

बता दें कि बिग बॉस को कुछ सीजन में टीआरपी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही मिल पा रही है. जिसके चलते वो हर बार कुछ नया करने की सोच रहा है. बिग बॉस के सीजन 10 में उन्होंने सेलिब्रिटी के साथ कॉमन मैन को भी बिग बॉस का हिस्सा बनाया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive