रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 11वां सीजन का फिनाले 14 जनवरी को होने जा रहा है. हर बार की तरह ये सीजन भी विवादों और कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है. हिना खान,विकास गुप्ता,पुनीश शर्मा,आकाश ददलानी और शिल्पा शिंदे में से शो के इस सीजन का विनर मिलेगा. वैसे,2006 में इस शो का पहला सीजन शुरू हुआ था और तब से अब तक इसे 10 विनर्स मिल चुके हैं. आज हम आपको बताते हैं क्या कर रहे हैं इस शो के अब तक के विनर्स...
सीजन 10: 2016-17 में प्रसारित हुए इस सीजन में मनवीर गुर्जर विनर बने.उनका विनर बनना इसलिए दिलचस्प था क्योंकि पहली बार शो के फॉर्मेट की वजह से एक आम आदमी ने शो जीता.दरअसल इस सीजन में आम आदमी भी शो में हिस्सा ले सकते थे. मनवीर ने सेलिब्रिटीज को हराकर ये शो जीतकर खूब चर्चा बटोर ली थी.इसके बाद वह स्टंट रियलटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं जो कि 2017 में ऑन एयर हुआ था.इस शो के बाद मनवीर के पास फ़िलहाल कोई प्रोजेक्ट नहीं है.
सीजन 9: 2015-16 में आये इस सीजन को प्रिंस नरूला के रूप में अपना विनर मिला जो कि फेमस डेटिंग शो स्प्लिट्सविला में भी नजर आ चुके हैं और विनर भी रह चुके हैं. फ़िलहाल वह शो बढ़ो बहू में दिखाई दे रहे हैं और इन दिनों बिग बॉस की ही एक्स कंटेस्टेंट युविका चौधरी के साथ रिलेशनशिप की वजह से सुर्ख़ियों में हैं.
सीजन 8: 2014-15 में प्रसारित हुए इस शो के विजेता गौतम गुलाटी बने. इसके बाद उन्हें कुछ फिल्मों में काम भी मिला जिनमें अजहर प्रमुख रही. इसमें उन्होंने रवि शास्त्री का रोल प्ले किया था.गौतम इन दिनों फिल्म ट्रैवलर की शूटिंग में बिजी हैं.
सीजन 7: इस सीजन को जीता हॉट गौहर खान ने जो कि 2017 में बेगम जान में भी नजर आई थीं. फ़िलहाल गौहर के पास कोई बड़े ऑफर नहीं हैं.
सीजन 6: ये शो भी फीमेल विनर के नाम रहा जब उर्वशी ढोलकिया ने इसे जीता. उर्वशी को आज भी लोग बिग बॉस से ज्यादा कसौटी ज़िन्दगी की की कमोलिका के रूप में ज्यादा जानते हैं. फ़िलहाल उर्वशी के पास भी कोई बड़ा ऑफर नहीं है.
सीजन 5: इन दिनों पति सचिन श्रॉफ से तलाक को लेकर सुर्खियां बटोर रही जूही परमार भी बिग बॉस की विनर रह चुकी हैं. सीरियल कुमकुम से लोकप्रियता पा चुकी जूही इन दिनों सीरियल शनि में नजर आ रही हैं.
सीजन 4: बिग बॉस का ये सीजन फेमस टीवी स्टार श्वेता तिवारी के नाम रहा. टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का रोल प्ले कर लोकप्रिय हुईं श्वेता ने इस रियलटी शो को भी अपने नाम कर सबका दिल जीत लिया था.बिग बॉस के बाद उन्होंने अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर अपना घर बसा लिया था.
सीजन 3: दारा सिंह के बेटे बिंदु दारा सिंह ने ये शो जीतकर लोकप्रियता हासिल की थी. इसके बाद वह कुछ शोज और फिल्मों में भी नजर आये थे लेकिन फ़िलहाल वह फ्री हैं.
सीजन 2: 2008 में आये इस शो को आशुतोष कौशिक ने अपने नाम सबको चौंका दिया था. वह इसके बाद क्राइम शो सावधान इंडिया के अलावा जिला गाजियाबाद में भी दिखाई दे चुके हैं लेकिन अभी फ्री हैं.
सीजन 1: बिग बॉस के पहले विनर आशिकी ब्वॉय राहुल रॉय बने.इस शो से पहले राहुल गुमनामी की लाइफ जी रहे थे हालांकि शो के बाद भी उनके करियर में कोई खास फर्क नहीं आया. वह कुछ सी ग्रेड फिल्मों में नजर आए और इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं.