रविवार रात बिग बॉस सीजन 11 का ग्रैंड फिनाले में अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने हिना खान को हराकर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के 105 दिनों के सफर के बाद शिल्पा शिंदे विजेता बनने में कामयाब रही हैं.
विजेता बनने के बाद शिल्पा शिंदे ने ट्विटर पर अपने पिता की एक तस्वीर को शेयर की. इस तस्वीर में शिल्पा शिंदे ने विनर बनने के बाद मिली ट्रॉफी को अपने पिता को समर्पित किया है. शिल्पा शिंदे ने लिखा, 'पापा ये आपके लिए है, मेरे फैंस की ओर से.'
https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/952765765924597760
साथ ही शिल्पा शिंदे ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो मैसेज भी शेयर किया है. इस मैसेज में शिल्पा शिंदे ने कहा, 'मेरे सारे फैंस का शुक्रिया, ये ट्रॉफी आप लोगों की है. मुझे पता चला कि किस तरह मुझे सपोर्ट करते हुए आपने ट्वीट किए हैं. लव यू सो मच.'
https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/952688908621484032
शिल्पा शिंदे ने सीजन 11 का ताज 18 कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए हासिल किया है. विजेता बनने पर ट्रॉफी के साथ शिल्पा शिंदे को 44 लाख रुपये कैश प्राइज भी दिया गया. हालांकि बिग बॉस के विजेता को 50 लाख रुपये मिलते हैं, पर एक टास्क के चलते ये विनिंग अमाउंट कम हुआ.
बिग बॉस ट्रॉफी जीतने के बाद शिल्पा शिंदे मीडिया से रू-ब-रू हुईं और उन से अब तक के बिग बॉस के सफर को लेकर कई सवाल किए गए. अपनी बिग बॉस की जर्नी के बारे में बताते हुए शिल्पा ने कहा कि बिग बॉस के इस सफर में सातों रंग थे. काफी भयानक भी रही है. घर में रहने के लिए आपको काफी स्ट्रॉन्ग रहना पड़ता है. घर के अंदर इतने सारे लोग होते हैं. सभी की सोच अलग, प्लान अलग. कोई आपकी किस बात को तीसरे को क्या जाकर बताता है इन सब को लेकर काफी चौकन्ना रहना पड़ता है.
आपको बता दें कि शिल्पा का जन्म 28 अगस्त 1977 को मुंबई में हुआ था. चार भाई बहनों में वह तीसरे नंबर पर हैं. उनके अलावा उनके सभी भाई-बहनों की शादी हो चुकी है. उनके पापा हाईकोर्ट में जज थे. उनका साल 2013 में निधन हो गया था. वहीं उनकी मां गीता शिंदे हाउस वाइफ हैं.