By  
on  

5 टीवी एक्ट्रेसेस जिन्होंने जीता 'बिग बॉस' का खिताब और 5 टीवी एक्ट्रेसेस जो फिलहाल है घर के अंदर

टीवी इंडस्ट्री का बहुचर्चित, विवादित और गॉसिप से भरा हुआ शो 'बिग बॉस' का आगाज हो गया है. 13वें सीजन में हर बार की तरह सेलेब्रिटीज ने कदम रख लिया है और जल्द ही इनके बीच टास्क को जीतने की जद्दोजहद शुरू होने वाली है. इस साल आसिम रिआज, सिद्धार्थ शुक्ला, अबू मलिक समेत देवोलीना भट्टाचार्य, रश्मि देसाई, आरती सिंह, दलजीत कौर, माहिरा शर्मा जैसे भी कई सितारे शामिल हैं. इस लिस्ट पर गौर किया जाए तोइस लिस्ट में 5 अभिनेत्रियां टेलीविजन के पर्दे से उतर कर यहां आई है. और ऐसे में हमें याद आता है पिछले कुछ सीजन की वो अभिनेत्रियां जो टीवी बैकग्राउंड से ही थीं और बिग बॉस का खिताब जीत कर यहां से गई थीं.

आइये आपको बताते हैं इन टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में जो बिग बॉस का ताज पहनकर निकलीं! और ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीवी एक्ट्रेसेस के जीतने की गुंजाइश ज्यादा हो सकती है. लेकिन, दूसरा पहलू यह भी है कि इन अभिनेत्रियों के बिग बॉस जीतने के बाद करियर में कुछ ख़ास बदलाव नहीं आया! साल 2017 में बिग बॉस के 11वें सीजन को जीतने के बाद शिल्पा शिंदे फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी में' एक डांस नम्बर में नजर आई थीं और इसके बाद उन्होंने कुछ रिऐलिटी शोज में एक दो अपीयरेंस दिए...बस!

साल 2011 में बिग बॉस 4 की विजेता बनीं श्वेता तिवारी को आपने बिग बॉस के घर से पहले 'कसौटी जिंदगी की', 'नच बलिये 2' और कुछ कॉमेडी शोज में भी देखा होगा. श्वेता अपने अभिनय के चलते पहली ही काफी फेमस थी और जब उन्होंने बिग बॉस का खिताब जीता तो वो कुछ समय तक सुर्खियों में छाई रहीं. फिर उन्हें शो 'परवरिश' में भी देखा गया और इसके बाद उन्होंने साल 2013 में अभिनेता अभिनव कोहली से शादी कर ली और साल 2016 में उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया. फिलहाल श्वेता अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं.

साल 2012 में बिग बॉस के सीजन 5 को जीतने वालीं जूही परमार के करियर में कोई ख़ास उछाल नहीं देखा गया. जूही ने भी बिग बॉस के घर जाने से पहले ही इंडस्ट्री में अपने काम का लोहा मनवा लिया था. शो 'कुमकुम', 'विरासत', 'देवी' में जूही के किरदारों को लोगों ने बहुत पसंद किया था. बिग बॉस की विजेता बनने के बाद जूही ने साल 2013 में बेबी गर्ल को जन्म दिया और फिलहाल वो अपने पति और अभिनेता सचिन श्रॉफ को तलाक देने के बाद अपनी बेटी के साथ अपने पेरेंट्स के साथ रह रही हैं. करियर की बात की जाए तो जूही हाल ही में शो 'शनि' में दिखाई दी थीं.

टीवी इंडस्ट्री में अपने 'कोमलिका' के किरदार से फेमस हुईं उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस के छठें सीजन को जीता था और करियर की बात की जाए तो इनका करियर भी और लेडी विनर्स की तरह ठंडा ही रहा. लाइफस्टाइल में बदलाव जरूर आया मगर उर्वशी को बिग बॉस जीतने के तीन साल बाद शो 'बड़ी दूर से आए हैं' में देखा गया. उर्वशी हाल ही में शो 'चंद्रकांता' में रानी इरावती के किरदार में नजर आई थीं और फिलहाल वो 'नच बलिये' शो अपने एक्स अनुज सचदेवा के साथ दिखाई दे रही हैं.

बिग बॉस के सातवें सीजन को जीतने वाली गौहर खान को भी इस जीत से कुछ खास फायदा नहीं हुआ. हालांकि, गौहर कुछ म्युज़िक एल्बम और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रिऐलिटी शो में जरूर नजर आई. इसके अलावा बिग बॉस को जीतने के चार साल बाद उन्हें विद्या बालन के साथ फिल्म 'बेगम जान' में भी देखा गया जहां, उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हुईं. हालांकि, साल 2017 में इस फिल्म के रिलीज होने के बाद गौहर भी लाइम लाइट से दूर हैं.
 


इस हिसाब से 13 वें सीजन में माहिरा शर्मा, रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्य, आरती सिंह और दलजीत कौर भी हैं. देखना यह है कि क्या ये टीवी एक्ट्रेस भी जीतेंगी बिग बॉस की पारी? और क्या इनका करियर भी अन्य एक्ट्रेसेस की तरह होगा ठंडा या फिर मारेंगी ये ऊंची छलांग?

(Source: Peepingmoon)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive