By  
on  

बिग बॉस के घर में सलमान की वाइफ के रूप में होगी भारती सिंह की एंट्री

कॉमेडियन भारती सिंह बहुत जल्द बिग बॉस के घर में अपनी कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगी.

दरअसल, शो लॉन्च के समय भारती राइटर पति हर्ष लिंबाचिया के साथ स्टेज पर पहले दिखाई दीं, जिसके बाद माना जाने लगा कि भारती और हर्ष शो के पहले कंटेस्टेंट है लेकिन डेंग्यू होने के कॉमेडियन को शो ड्रॉप करना पड़ा.

सेहत में सुधार होने के बाद भारती बिग बॉस के घर में जाने के लिए तैयार है कंटेस्टेंट बनकर नहीं बल्कि वह होस्ट सलमान के साथ स्पेशल वीकेंड सेगमेंट में दिखाई देंगी.

शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एक फन सेगमेंट में भारती 9 बच्चों के साथ सलमान की हिडन वाइफ के तौर पर इंट्रोड्यूस कराई जाएंगी. इन बच्चों में से एक संजय दत्त का रोल निभाएगा, जिन्होंने सलमान के साथ मिलकर सीजन 5 को होस्ट किया था. शो में भारती की एंट्री एक बड़े बंद डिब्बे में होगी. नेहा पेंडसे के साथ पोल डांस भी करेंगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive