बिग बॉस 12 का ग्रैंड फिनाले सिर्फ एक दिन दूर है और उत्सुक फैंस यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे शो से जुड़े किसी भी डिटेल से न चूकें. ऐसे में इस न्यूज़ ईयर के जश्न के बीच अगर आप पार्टी से लेट आते हैं, तो शो को मिस करने का दुख ना करे क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बीबी 12 का फिनाले कब और कहां देख सकते हैं.
तो आपको बता दें कि आप कलर्स पर रविवार को रात 9 बजे अपने टीवी सेट पर बाकी दिनों की तरह ग्रैंड फिनाले देख सकते हैं. इसके बाद भी अगर आप अपने टेलीविजन पर शो को मिस कर देते हैं तो एक और रास्ता है. टीवी के अलावा आप इस एपिसोड को मोबाइल पर आने वाले जिओ टीवी जैसे ऑनलाइन टीवी ऐप पर भी देख सकते हैं. आप इसे अगले दिन वूट ऐप पर भी देख सकते हैं.
बता दें कि बाकी एपिसोड के मुकाबले यह एपिसोड थोड़ा लंबा होने वाला है, जिसमे आप घर के अंदर कई दिनों से रहने वाले घरवालों में से किसी एक को विनर बनते हुए देखेंगे. बात करें शो के लास्ट पांच कंटेस्टेंट की तो इसमें दीपिका कक्कड़, दीपक ठाकुर, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी और श्रीसंत का नाम शामिल है.
विनर को पुरस्कार राशि में 50 लाख रुपये मिलेंगे. यह राशि पहले 33 लाख रुपये थी, लेकिन एक टास्क के बाद इसे बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया.