'बिग बॉस 13' के 37वें दिन भी घर के अंदर हाई वोल्टेज ड्रामा जारी रहा. पिछले एपिसोड के 'बिग बॉस' ट्रांसपोर्टेशन टास्क के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला और माहिरा शर्मा की तल्खियां भी जारी रही. तो अब तक सिद्धार्थ के साथ रही शहनाज गिल ने इस मुद्दे पर माहिरा का सपोर्ट किया. पारस छाबड़ा ने भी सिद्धार्थ को 'फट्टू' कहकर सिद्धार्थ के साथ एक और झड़प शुरू कर दी. इस बीच आरती सिंह, शहनाज पर भड़क उठी जिसके चलते एक और लड़ाई शुरू हो गई. आरती, शहनाज पर उसके इग्नोरेंट बिहेवियर के लिए नाराज थी. दूसरी तरफ हिमांशी खुराना को हिंदुस्तानी भाऊ के सामने यह कहते हुए देखा गया कि वह इस शो का हिस्सा बनकर खुश हैं जहां चीजें स्पष्ट हैं.
ट्रांसपोर्टेशन टास्क दौरान शहनाज और माहिरा ने दूसरी टीम पर चीजों चुराने का आरोप लगाया. माहिरा ने शेफाली को उसे नहीं छूने की चेतावनी दी. इसके बाद पारस, खेसारी लाल यादव और कुछ हाउसमेट्स के साथ सिद्धार्थ के व्यवहार के बारे में बातचीत करने लगे. फिर जब दोबारा बाजार बजा तो तहसीन पूनावाला ने टास्क में शामिल नहीं होने का प्लान बनाया.दूसरी तरफ कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ अपने मतभेदों को सुलझाने की कोशिश भी करते रहे लेकिन यह बेहद अफसोस जनक रहा कि इस दौरान भी इनके झगड़े हो गए.
हालांकि बाद में 'बिग बॉस' ने घरवालों को लिविंग रूम में बुलाया. शहनाज ने 'बिग बॉस' की दी हुई चेतावनी के बावजूद आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया. घर की कप्तान आरती ने उसे बर्तन धोने का काम देकर दंडित किया. इतना ही नहीं 'बिग बॉस' ने भी उनके व्यवहार पर विचार करते हुए उन्हें एक हफ्ते के लिए सीधे नॉमिनेट किया. साथ ही माहिरा के साथ सिद्धार्थ के हिंसक व्यवहार को ध्यान में रखते हुए 'बिग बॉस' ने सिद्धार्थ को भी दो हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया.
इसके बाद शहनाज ने बिग बॉस से कन्फेशन रूम में जाने की रिक्वेस्ट की. काफी अनुरोधों के बाद उन्हें अंदर बुलाया गया जहां उन्होंने हिमांशी के साथ अपने व्यक्तिगत मतभेदों के बारे में बात की. उन्होंने आगे सिद्धार्थ पर भी भरोसा तोड़ने का आरोप लगाया. जिसमें 'बिग बॉस' के सिद्धार्थ से बात करने के सुझाव से सहमत होकर शहनाज सिद्धार्थ के पास सुलह करने के लिए पहुंची.
दूसरी तरफ शो के अगले दिन भी ट्रांसपोर्टेशन टास्क जारी रहेगा. इस बार, टीमें हिंसक होने से बचेंगी. लेकिन सिद्धार्थ और पारस की लड़ाई जारी रहेगी.
(Source: Colors)