बिग बॉस के घर में 43वें शो की शुरुआत रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' के गाने 'शेर आया शेर आया' से होती है. इसके बाद घरवालों को कैप्टेंसी के लिए टास्क दिया गया. टास्क का नाम है 'तीन राक्षस'रखा गया. गार्डन एरिया में बर्फीला पहाड़ बनाया गया था. जहां तीनों राक्षसों को अलग-अलग गुफाओं में कैद किया गया था. बिग बॉस ने तीन राक्षसों के लिए आसिम, विशाल और अरहान का नाम दिया. घर के बाकी सदस्य गांव के लोग बने थे.
बिग बॉस के नियम के मुताबिक़ तीन राक्षस जब गुफाओं में कैद होंगे तब उन्हें हंसने की आवाज सुनाई देगी. जो राक्षस सबसे पहले बाहर निकलकर कंटेस्टेंट के नाम की प्लेट तोड़ देगा वो कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाएगा. वहीं जब तीनों राक्षस अपनी गुफाओं में कैद रहेंगे उसी दौरान घरवालों को हूटर बजने पर बोरी के ढेर से गुफा को बंद करना होगा जिससे राक्षस गुफा से बाहर ना निकल सके.
टास्क के आखिर में जिस-जिस गांववाले की प्लेट सुरक्षित बचेगी वो कैप्टेंसी की दावेदारी पेश करेगा. तीनों राक्षसों में से जो भी सबसे ज्यादा प्लेट्स तोड़ने में कामयाब रहेगा वो भी कैप्टेंसी की दौड़ में शामिल होगा. सबसे पहला हूटर बजने पर विशाल गुफा से बाहर निकलते हैं और वो भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की प्लेट तोड़ देते हैं. इस तरह खेसारी कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर हो गए हैं. आगे कौन-कौन से कंटेस्टेंट बचने में कामयाब रहते हैं ये आज प्रसारित एपिसोड में पता चल पाएगा.
इसके बाद घरवालों ने आरती और विशाल की शादी करवाई. ये शादी घरवाले आपस में मजाकिया तौर पर करवाते हैं. शहनाज दूसरे कंटेस्टेंट से कहती हैं कि आप लड़के को लेकर आओ हम लड़की को लेकर आते हैं. इसके बाद विशाल आरती को फूल देते हैं और उनका घूंघट उठाते हैं.