इस 'विकेंग का वार' की शुरुआत टास्क के साथ हुई, जिसमे घर वालो को नए हाउसमैट्स के लिए एक लेबल संलग्न करने के लिए कहा गया. उन टैग्स में से कुछ हैं बोल बच्चन, गायब, कायर, स्लोमोशन और एंटरटेनर. जिसके बाद घर के अंदर वोटिंग की प्रक्रिया अस्थिर हो गई. इसके बाद, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कंटेस्टेंट को दर्शकों की राय के बारे में बताकर सब ठीक कर दिया. बता दें कि घर वालो को शेफाली और देवोलीना के नाम होने की उम्मीद थी, लेकिन दर्शकों के मुताबिक, वह हिमांशी थी. रश्मि देसाई को छोड़कर ज्यादातर लोग अपने फैसले में गलत थे, जिन्हें स्लोमोशन का लेबल लगाया गया था.
वहीं, अरहान जिन्हे कायर का टैग दिया गया था, वास्तव में वह बोल बचन निकले, विशाल जिन्हे लीडर का टैग दिया गया था, उन्हें दर्शकों ने कायर का टैग दिया और हिमांशी जिन्हे घर वालो ने गायब का टैग दिया था उन्हें दर्शकों ने दिशाहीन का टैग दिया. शेफाली जिन्हे दिशाहीन कहा गया था वह लीडर निकली, देवोलीना जिन्हे एंटरटेनर का लेबल दिया गया वह वर्क इन प्रोग्रेस निकली, वहीं हिंदुस्तानी भाऊ जिन्हे बोल बच्चन का लेबल दिया गया वह दर्शंकों के नजर एंटरटेनर निकले, वहीं खेसारी जिन्हे वर्क इन प्रोग्रेस कहा गया वह गायब निकले.
Iss #WeekendKaVaar mein sirf vaar hi nahi ho raha hai, ho raha hai bohot sarra pyaar bhi️ #AsimRiaz aur @sidharth_shukla fir hue ek@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 #WeekendKaVaar
— COLORS (@ColorsTV) November 16, 2019
दर्शकों द्वारा मिले टैग से घरवालों के दिमाग में बनी गलत धारणायें साफ हो गयी हैं. दर्शकों की राय जानने के बाद, सलमान खान ने असीम रियाज की बहुत अच्छे से गेम खेलने को लेकर तारीफ की है और माना कि वह अकेले सबसे वास्तविक व्यक्ति के रूप में सामने आ रहे हैं. सलमान ने यह भी खुलासा किया कि आज कोई बेघर नहीं होगा.
हालांकि, एपिसोड का खास पल वह था जब सिद्धार्थ ने असीम को गले से लगाया और कप्तानी के कार्य के दौरान हुए झगड़े को भुला दिया. जिसके बाद असीम में यह कहा कि दोस्त लड़ते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि दोस्ती खत्म हो जाये.
आपको बता दें कि घर में सेफ रहने वाले कंटेस्टेंट में रश्मि देसाई, हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली का नाम शामिल है. बाकी के 11 कंटेस्टेंट्स का नाम नॉमिनेट किया गया है.
(Source: Color Tv)