'बिग बॉस 13' के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत सुबह 'देसी गर्ल' गाने के साथ हुई. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज कौर गिल ने अपनी प्यार भरी बातचीत जारी रखी और साथ में पूल में डुबकी लगाकर माहौल को और खुशनुमा बना दिया. हालांकि उनके यह प्यार भरे पल कुछ ही देर में बहस में बदल गए. लेकिन फिर दोनों को विकास गुप्ता, शेफाली जरीवाला और शेफाली बग्गा के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी देखा गया. कुछ देर बाद विकास, सिद्धार्थ ने राशन चोरी करने के बारे में बात की जिसपर उनके और शहनाज के बीच लड़ाई हुई. दूसरी तरफ, अरहान खान और पारस छाबड़ा भी इस लड़ाई में शामिल हो गए.
इसके बाद जब सिद्धार्थ ने माहिराऔर पारस के साथ समय बिताते हुए दिखे तो शहनाज परेशान नजर आई. उनके सभी मतभेदों को सुलझाने के लिए विकास और अन्य सभी घरवालों ने शहनाज के साथ एक प्रैंक खेला, जिसमें सिद्धार्थ ने दो दिनों के लिए घर से बाहर निकलने की बात कही. इस पर शहनाज बेहद मायूस हो गई और कुछ पल बाद जब सिद्धार्थ कंफेशन रूम से बाहर आए तो शहनाज ने उसे कसकर गले लगा लिया. दोनों एक साथ बैठे और फिर उनकी आपस में प्यार भरी बातचीत हुई.
.@sidharth_shukla ki iss baat se jaag gaya hai #ShehnaazGill ka gussa! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/I2pB1E5MrP
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2019
कुछ समय बाद पारस ने अगली कैप्टेंसी से जुड़े टास्क की घोषणा की. जिसका टाइटल 'मिशन मंगल ग्रह' है. हॉउसमेट्स को वैज्ञानिकों और रोबोटों की जोड़ी में बांटा गया. इनमे सिद्धार्थ, मधुरिमा तुली, पारस, आरती सिंह, शेफाली जरीवाला और रश्मि देसाई वैज्ञानिक थे जबकि शहनाज, विशाल आदित्य सिंह, माहिरा, शेफाली बग्गा, आसिम रियाज और अरहान अपने संबंधित वैज्ञानिकों के रोबोट थे. रोबोट, वैज्ञानिकों के पूरे कंट्रोल में हैं और अगर उन्हें कप्तानी की दौड़ में रहना है तो उन्हें इन्हे रस्सी से बांधकर रखना है . अगर वैज्ञानिक का रोबोट फ्री हो गया तो वह व्यक्ति कप्तानी की दौड़ से बाहर हो जाएगा.
Yeh task bhi ho raha hai intense! @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/8kJaS4qHRu
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2019
जैसे ही टास्क शुरू हुआ आसिम और सिद्धार्थ में बहस हो गई. इसके बाद दूसरे को हराने के लिए घरवाले पानी का टब गिराना शुरू कर देते हैं जिसके चलते बड़ी अफरातफरी पैदा हुई. 'बिग बॉस' ने टास्क को बीच में ही रोक दिया और बताया कि स्पंज की मदद से ही पानी निकाला जा सकता है. इसके अलावा शहनाज भी टास्क के दौरान आप से बाहर हो जाती है.
(Source: Colors Tv)