.jpg)
बिग बॉस 13 का मोस्ट अवेटेड ग्रैंड फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर है. पिछले कुछ महीनो में हमने कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर झगड़े से लेकर एक दूसरे के साथ प्यार करते हुए भी देखा. ऐसे में किसके हाथ में शो के विनर की ट्रॉफी होगी यह देखना दिलचस्प होगा. सभी घर के अंदर अपनी प्लानिंग और प्लॉटिंग से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर उनके पसंदीदा बने रहना चाहते हैं. तो चलिए शो को लेकर आपका और उत्साह बढ़ाने के चलिए दिखाते हैं ट्रॉफी की तस्वीरें.
बिग बॉस के फैन क्लब द्वारा शेयर की गयी ट्रॉफी की तस्वीरो में आप उसे अच्छे से देख सकते है. इतना ही नहीं मेकर्स ने भी अपने पोस्ट में ट्रॉफी की खास झलक दिखाई है. ऐसे में बात करें शो में मौजूद फाइनल कंटेस्टेंट्स की तो इसमें पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, असीम रियाज और रश्मि देसाई सहित का नाम शामिल है. शो में मौजूद यह सभी कंटेस्टेंट ट्रॉफी के बरार के दावेदार हैं. ऐसे में फाइनल में कौन जीत दर्ज करता है यह देखन दिलचस्प होने वाला है.
BiggBoss13 Trophy Who will take it home ? #biggboss13 Pc : Aman
A post shared by BIGG BOSS 13 (@biggbosss13x) on
वहीं, मेकर्स द्वारा जारी किये गए नए प्रोमो में आप सलमान खान द्वारा घरवालों को सीजन का सबसे बड़ा पापी चुनते हुए देखेंगे, जो कि अपने आप में बेहद मजेदार है.
Jab aayi paapon ki potli bharne ki baari toh saare gharwalon ne declare kiya @TheRashamiDesai ko sabse paapi contestant of this season.
Watch this entertainment se bhara #SomvaarKaVaar, tonight at 10.30 PM!Anytime on @justvoot @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/6KaQF69Ix2
— COLORS (@ColorsTV) February 10, 2020
फिलहाल की बात करें तो घर के अंदर एक दूसरे के दोस्त माने जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और आरती सिंह की दोस्ती में दरार देखने मिल रही है. इसकी वजह यह है कि सिद्धार्थ ने आरती को बचाने के बजाये टास्क के दौरान पारस को बचाया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या घर से बाहर होते हुए एक्टर अपना एक और दोस्त खो देंगे.
(Source:Twitter./ Instagram)