बिग बॉस के सीजन 13 के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज का नाम था, जिसमे से असीम को पीछे छोड़ते हुए सिद्धार्थ ने बाजी मारी और ट्रॉफी अपने नाम की. हालांकि, कलर्स टीवी की एक कर्मचारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक चौंकाने वाले सच से पर्दा उठाया है. जी हां, ट्वीट करते हुए उसने सिद्धार्थ की जीत को फिक्स्ड बताया है.
खबरों के मुताबिक, फेरिहा कलर्स टीवी की क्रिएटिव टीम का हिस्सा थीं. ट्वीट की सीरीज में फेरिहा ने बताया कि वह किसी फिक्स्ड शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि चैनल सिद्धार्थ को लेकर बायस्ड था और चाहता था कि वह ही इस शो को जीतें.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट के बारे में बात करते हुए फेरिहा ने लिखा, “मैंने @ColorsTV पर अपनी नौकरी को छोड़ने का फैसला किया है. मेरे लिए क्रिएटिव टीम में काम करना बेहद मजेदार था खुद को एक फिक्स्ड शो का हिस्सा नहीं बना सकती. चैनल कम वोटों के बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता बनाने के लिए उत्सुक है. सॉरी, लेकिन मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती. #BiggBoss.”
Having served in the Creative Team for almost 5 months, I can confirm it to you all that Asim Riaz got highest votes. I confirmed it from my colleagues working in the programming dept. Also, molester Sidharth Shukla doesn't deserve to win @ColorsTV #AsimDeservesTrophy
— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
शो के बारे में आगे बताते हुए, उन्होंने कहा कि बिग बॉस के मेकर्स बहुत प्रेशर में हैं, क्योंकि असीम रियाज को इंटरनेशनल लेवल पर लोकप्रिय डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर और फास्ट एंड फ्यूरियस एक्टर जॉन सीना से भी सपोर्ट मिला है."
Just informed by a colleague Creatives & programming heads are under great pressure after seeing global support for Asim Riaz. Meeting underway.
Continue showing your support.. Maybe this forces them to change decision. @ColorsTV #BiggBoss— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
अपने एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि कैसे सिद्धार्थ शुक्ला ने पूरे सीजन में महिलाओं का अपमान किया.
Throughout the show Siddharth Shukla abused & disrespected women, maligned their character, used violence, physically assaulted a female cont and the channel wants to crown him as the Winner.
What kind of example are we setting to the public here? Sad times !@ColorsTV #BiggBoss— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि (एंडेमोल के सीईओ अभिषेक रेगे भी) नहीं चाहते कि असीम रियाज जीतें, क्योंकि वह एक कश्मीरी मुस्लिम हैं.
You will be shocked to know that many (including Endemol CEO Abhishek Rege) don't want Asim Riaz to win because he's a Kashmiri Muslim. @ColorsTV you guys are racist. Glad that I didn't continue my job .. There is never any excuse for racism and we must call it out. #BiggBoss
— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
बिग बॉस 13 एक स्क्रिप्टेड शो था जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाए जाना था. BB13 की क्रिएटिव और प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा सिड की एक्स गर्लफ्रेंड जो है.
Hi ex boss @mnysha,
I came to know through your friend Sakshi that you've dated Sidharth Shukla in past and u 've soft corner for him. But how can you be so biased? Now I know why we at the Creatives were always asked to favor Sid. Disgusting. #BiggBoss13Finale— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
अब सच क्या है वह आने वाले समय में ही पताचल सकता है.
(Source: Twitter)