By  
on  

'बिग बॉस 14' के लिए मेकर्स कर रहे हैं स्पेशल प्लान, 'सीजन 3' के फेमस पेयर सिद्धार्थ-शहनाज से लेकर आसिम-हिमांशी तक घर में ले सकते है गेस्ट की तरह एंट्री ?

कलर्स का सबसे विवादित पर सबसे फेमस शो 'बिग बॉस' जल्द ही शुरू होने वाला है. ‘बिग बॉस 14’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. पिछले सीजन के पॉपुलैरिटी को देखकर ये समझा जा सकता है कि फैंस में शो को लेकर कितना क्रेज है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस के फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि शो का फॉर्मेट क्या होगा ? और कौन से चेहरे इस बार बिग बॉस में नज़र आएंगे. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट्स के नाम जानने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ती ही है जा रही है. पर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट के अलावा मेकर्स ने शो के फैंस के लिए एक खास सरप्राइज भी प्लान किया है. जो सच में शो  के फैंस की खुशी डबल कर देगा. 

वहीं 'बिग बॉस 14' की टीआरपी बढ़ाने और सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए मेकर्स कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं. मेकर्स ने इस सीजन को भी पिछले सीजन की तरह ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए कमर कस ली है. सुनने में आ रहा है कि इस सीजन को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने पिछले सीजन की हिट जोड़ियों को अप्रोच किया है. जी हां 'सीजन 13' के फैंस दोबारा अपनी पसंदीदा पेयर को 'सीजन 14' में भी देख सकती है. सीजन 14 में सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल, हिमांशी खुराना-आसिम रियाज और पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा की धांसू एंट्री हो सकती है. ये जोड़िया एक एक कर के गेस्ट के तौर पर घर में एंट्री लेंगी. खबर ये भी है कि ये पेयर एक एक हफ्ते के लिए बिग बॉस के घर में रुक सकते है. वहीं इस बार घर में बंद कंटेस्टेंट्स को जिम, स्पा, रेस्ट्रारेंट, थिएटर्स की फैसिलिटी भी मिल सकती है. 

'बिग बॉस 14' के मेकर्स इन कपल्स को गेस्ट की तरह शो में लेने के लिए अप्रोच किया है. खैर अब ये खबर कितनी सही है और कितनी नहीं ये तो शो शुरू होने के बाद ही पता चलेगा. 

Recommended Read: एक महीने देरी से शुरू हो सकता है सलमान खान का शो 'बिग बॉस 14', तो 'कुमकुम भाग्य' फेम नैना सिंह ने घर में एंट्री की खबरों पर कहा ये


बता दें कि, नए सीजन के सितंबर में शुरू होने की उम्मीद थी पर अभी फैंस को 14वें सीजन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मुंबई में भारी बारिश के चलते बिग बॉस के सेट के रिपेयर वर्क को स्थगित कर दिया गया है. अब इसे 4 अक्टूबर 2020 से ब्रॉडकास्ट करने की तैयारी चल रही है.

(Source: Mr_Khabri)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive