गुरुवार, 27 अगस्त को कमल हासन के बिग बॉस तमिल सीजन 4 का पहला प्रोमो जारी किया गया. प्रोमों में कमल बताते हैं कि कैसे कोरोना महामारी ने लोगों से नौकरी और उनकी जिंदगी छीन ली. वह बताते हैं कि अब समय आ गया है कि काम पर लौटें. कमल ने यब भी बताया कि लोगों को गाइड लाइन्स फॉलो करनी चाहिए. प्रोमो में यह नहीं बताया गया कि कब बिग बॉस तमिल का प्रीमियर जारी होगा.
प्रोमो को अब तक 4.4k लोग ट्वीट कर चुकें हैं. प्रोमो शेयर करते हुए विजय टेलीविजन ने कहा, 'बीमारी खतरनाक है. बेशक, हमें सुरक्षित रहना होगा लेकिन हम घर में नहीं रह सकते. हम डब्ल्यूएचओ के सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करेंगे.'
#BiggBossTamil Season 4 | விரைவில்.. #BBTamilSeason4 #KamalHassan #பிக்பாஸ் #VijayTelevision pic.twitter.com/zEnGw1W5LP
— Vijay Television (@vijaytelevision) August 27, 2020
रिपोर्ट्स की मानें तो शो सितंबर के आखिर या फिर अक्टूबर में ऑन एयर होगा. मेकर्स प्रीमियर डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट आनेवाले सप्ताह में करेंगे. कोरोना न होता तो बिग बॉस तमिल का चौथा सीजन जुलाई में ऑन एयर होगा. जैसा कि कमल ने कहा, 'शो के लिए ओर्गनइजर्स जरुरी एहतियात बरतेंगे. साथ ही शो में जाने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को दो हफ़्तों के लिए क्वारंटीन करना होगा. वीकेंड के एपिसोड में कमल हासन के साथ लाइव ऑडियंस नहीं होगी.
(Source: Twitter)