सलमान खान के विवादित शो 'बिग बॉस 14' की 3 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड के साथ धमाकेदार शुरुआत की. 10-11 अक्टूबर को सलमान खान ने शो के पहले 'वीकेंड का वार' को होस्ट किया. इस सीजन के 11 कंटेस्टेंट एजाज खान, निक्की तम्बोली, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मीन भसीन, निशांत सिंह मलकानी, शहजाद देओल, सारा गुरपाल, जयंत कुमार सानू, पवित्रा पुनिया और राहुल वैद्य हैं. वहीं नजर डालते की 'बिग बॉस 14' के पहले 'वीकेंड का वार' की हाइलाइट्स पर.
- शो के शुरुआत में सलमान खान अबूधाबी से मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, क्रणाल पांड्या और ईशान किशन से जुड़ते हैं. सलमान तीनों क्रिकेटर्स से कुछ सवाल-जवाब करते हैं। इसके बाद तीनों खिलाड़ी घर से बात करते हैं. सलमान खान कहते हैं कि हार्दिक पांड्या, क्रणाल पांड्या और ईशान किशन घरवालों के साथ गेम खेलेंगे. इस गेम में तीनों क्रिकेटर घरवालों से क्रिकेट की भाषा में सवाल करते हैं और घरवाले उनका जवाब देते हैं.
Recommended Read: बिग बॉस 14 के नए प्रोमो में सलमान खान कंटेस्टेंट्स से दिखे नाराज, सुनाया बैग पैक करने का फरमान, देखें प्रोमो
-इसके बाद 'छोटी सरदारनी' के लीडिंग कैरेक्टर मेहर और सरबजीत घर में एंट्री करते हैं. वहीं मेहर और सरबजीत घरवालों से बात करते हैं और कहते हैं कि वह उन लोगों के साथ गेम खेलेंगे. इसके साथ उन्हें टास्क भी देंगे. वह बताते हैं हर सीनियर को दो फ्रेशर्स को चुनना और उनके बारे में मेहर और सरबजीत को बताना है. दोनों गेस्ट को जो पंसद आएगा उसे मिलेगा कुछ सामान और दूसरे को फटका मिलेगाय.
- इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान घर के फ्रेशर्स का रिपोर्ट कार्ड तैयार करते हैं. इस रिपोर्ट कार्ड में छह स्टेटमेंट हैं, जिन पर सीनियर्स अपनी राय व्यक्त करते हैं.
-गौहर खान ने बताया- घर में 12 मैन रुबीना है. सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा सबसे ज्यादा हिट विकेट शहजाद देओल हो सकते हैं. अभिनव और रुबीना में से कौन किसे रनआउट करेगा? रुबीना ने कहा- मेरी वजह से. हिना खान ने सबसे पहले सारा गुरपाल सबसे पहले आउट होंगी. जैस्मिन ने कहा कि सबसे ज्यादा गुगली रुबीना मारती है. पवित्रा ने बताया फ्रंट फुट पर मैं खेलती हूं और बैक फुट में जैस्मिन खेल रही हैं.
- वहीं जब सीनियर्स द्वारा उसे लगातार निशाना बनाया गया तो पवित्रा के आंसू निकल आए. तब सलमान ने सीनियर्स को पवित्रा को परेशान करने के लिए ताना मारा को गौहर ने पवित्रा को सांत्वना देने की कोशिश की.
- पवित्रा पुनिया घरवालों को बिग बॉस की तरफ से दिए गए टास्क को पढ़कर सुनाती हैं. टास्क में फ्रेशर्स को अपने आप को रैंक करना है. सीनियर्स का मानना है कि फ्रेशर्स ने इस टास्क में अपने लिए स्टैंड लिया है. सीनियर्स इस टास्क में किसी के खेल से खुश नहीं है. साथ ही सलमान खान भी सभी फ्रेशर्स के टास्क में रवैये से सतुंष्ट नहीं है. फ्रेशर्स का कहना है कि टास्क समझ में नहीं आया.
-अब सलमान खान घर की नई नवेली सीनियर्स निक्की तंबोली को घर के नए सदस्यों को गलतफहमी के बारे में बताती हैं. इसके बाद सलमान घर के सभी फेशर्स से अन्य सदस्यों की गलतफहमी के बारे में बताने के लिए कहते हैं.
-तूफानी सीनियर्स ने घरवालों को टास्क दिया कि सभी आपसी सहमति से घर में अपने परफॉरमेंस को देखते हुए खुद को पॉजिशन देना है. गुड से लेकर बैड तक. सभी ने सीरियसली इसे परफॉर्म नहीं किया. सलमान खान ने नाराज होते हुए कहा कि, आप सभी खुद को क्या समझते हैं. आपको डबल मेहनत करनी चाहिए. यहां पहली बार सज्जन लोग आए हैं. मैं सबसे खराब कहने के लिए. कोई खुद की पॉजिशन पर लड़ा ही नहीं. मैंने ऐसा भाईचारा कभी नहीं देखा. आपने खुद को सबसे कमजोर मान लिया.
-सलमान ने कहा, आपलोगों ने सीन पलट दिया. सभी ने खुद को कमजोर मान लिया. आज के एविक्शन का फाइनल डिसीजन लेनेवाले थे सीनियर्स पर. वोटिंग लाइनें बंद थे. आपको जुनून और जोश को देखते हुए हमने फैसला किया है कि सभी के सभी 10 सदस्य अपने बैक पैक कर लो और निकल पड़ो. यहां समय बर्बाद करने का समय नहीं है.
-सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क दिया जाएगा. जिसमें सभी फ्रेशर्स खुद के हिसाब से कमजोर कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करेंगे. जिसके बाद सीन पलटते हुए बिग बॉस तूफानी सीनियर्स से आपसी सहमति से किसी एक कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने का पॉवर देंगे. वाकई यह देखना दिलचस्प होगा कि वे किसे घर से बेघर करते हैं.