By  
on  

टीआरपी घोटाले के बीच सलमान खान ने मीडिया चैनलों पर जमकर ली चुटकी, कहा- 'बहुत अच्छा जा रहे हो तुम लोग'

बिग बॉस 14  के दौरान वीकेंड पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने कुछ मीडिया चैनलों पर जमकर कटाक्ष किये हैं, जो कथित तौर पर टीआरपी में हेरफेर कर रहे हैं. ऐसे में शो के दौरान का सलमान का यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं, सुपरस्टार ने क्या कहा है.

वीकेंड का वार एपिसोड में, जब सलमान कंटेस्टेंट्स से बात कर रहे थे, तब उन्होंने न्यूज चैनलों को फटकार लगाई और कहा, "बिग बॉस के अंदर या किसी भी शो के अंदर, आपको अपना गेम खेलना होगा. ये नहीं की TRP के लिए कुछ भी खेलो. बहुत अच्छा जा रहे हो तुम लोग. पहले दिन, मैं कभी भी वह प्रतिक्रिया नहीं देखी जो आपको मिल रही है. इसे बड़ा और बेहतर बनाने के लिए, ईमानदार और वास्तविक बनें. ना की यार ये बकवास कर रहा है, झूठ बोल रहा है, चिल्ला रहा है. पॉइंट ये नहीं है. वह आपके चैनल को बंद कर देंगे.

(यह भी पढ़ें: )

सलमान आगे कहते हैं, "जो मुझे कहना था, इनडायरेक्टली मैंने कह दिया."

जो नहीं जानते, उन्हें बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई पुलिस ने द्वारा एक फेक टीआरपी मामला दर्ज किया गया था.टीवी दर्शकों की मापक एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने शिकायत दर्ज करने के बाद टीआरपी हेरफेर रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है.

(Source:Twitter/ Colors)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive