बिग बॉस के घर में हर दिन नया ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलता है. घरवाले एजाज की कॅप्टेन्सी को हलके में लेते है और उनके कमांड पर आपत्ति जताते है. हर दिन एक नया हनामा घर के अंदर देखने को मिलता है. कैप्टन एजाज BB मॉल से निक्की तंबोली को सामान देते हैं. वहीं जान कुमार भी बीबी मॉल की एक्सेस मांगते हैं. लेकिन एजाज मना कर देते हैं. जिसकी वजह से जान और एजाज में बहस हो जाती है.
यहां देखें, बिग बॉस 14 डे 31 की टॉप हाइलाइट्स
- एपिसोड की शुरुआत कॅप्टेन्सी को लेकर एजाज खान एक साथ जान कुमार सानू की फाइट से होती है
- निक्की तम्बोली ने जान को समझाने की कोशिश करती है की वह एजाज पर ध्यान न दे लेकिन जिस तरह से उन्हें ट्रीट किया जा रहा था उससे जान उदास दिखाई दे रहे थे.
बिग बॉस तब एजाज नॉमिनेट वाले कंटेस्टेंट्स में से एक बचाने के लिए एमपॉवर करते हैं. एजाज पवित्र की जगह जैस्मिन का चुनाव करते है, यह देख सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं. एक तरफ पवित्रा दर्द में होती है और पवित्र रोती रहती है यूंकि उन्हें लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ है.
- नॉमिनेशन टास्क में सभी घरवालों को जोड़ियों में टास्क दिया जाता है. प्रत्येक जोड़ी को एक अंतरिक्ष यान पर बैठकर बहस करना होप्ता है कि क्यों एक सुरक्षित और घर के ग्रीन जोन में होना चाहिए, जबकि दूसरे को नॉमिनेट किया जाना चाहिए और रेड जोन में प्रतिबंधित होना चाहिए. मेज पर एक मुखौटा निर्णायक कारक था. लाल, पीले और हरे रंग के संकेतों के अनुसार, प्रतियोगियों को यह सुनिश्चित करना था कि वे ग्रीन ज़ोन में अपना रास्ता बनाने के लिए मास्क को अपने हाथ में रखें.
- निक्की राहुल से छीनकर अपनी पेंट में मास्क रख लेती हैं. राहुल उनसे मास्क लेने की कोशिश करते है. निक्की की यह हरकत देख कुछ घरवाले उनके खिलाफ हो जाते हैं.
निक्की इम्युनिटी टास्क जीत जाती है लेकिन घरवाले उनके खिलाफ हो जाते हैं.
- अगला टास्क शार्दुल और नैना के बीच होता है. टास्क की शुरुआत से ही शार्दुल के हाथ में ऑक्सीजन मास्क था क्योंकि वो नैना को उन्हें देने के लिए कन्विंस करने के लिए कहते हैं. दोनों किसी कन्क्लूजन पर नहीं आ पाते है और मास्क शेयर करने का फैसला करते है और नॉमिनेट होते है.
- एपिसोड के आखिर में पवित्र एजाज से कहते हुए दिखाई देती है कि उन्होंने जैस्मिन को बचाने की जो वजह बताई है वह उन्हें पसंद नहीं आया. निक्की उन्हें शांत रहने के लिए कहती है और कहती है कि उन्हें कुछ भी एक्सपेक्ट नहीं करना चाहिए था. पवित्र का मूड ख़राब होता और रोती है. पवित्र कहती है कि वह खुद को बचाने के लिए खेल नहीं खेलेगी और अपनी मर्जी से रेड जोन में जाएगी.