By  
on  

करणी सेना ने 'बिग बॉस 14' पर लगाया 'लव जिहाद' को प्रमोट करने का आरोप, शो के मेकर्स को दी धमकी

सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस और विवादों का गहरा नाता है. हर साल बिग बॉस को लेकर कोई ना कोई बड़ा विवाद खड़ा होता रहता है. कुछ समय पहले ही जान कुमार सानू ने मराठी भाषा पर विवादित बयान दे दिया था, जिसके बाद शिवसेना ने 'बिग बॉस 14' के मेकर्स को शूटिंग रोकने की धमकी दे डाली थी. शिवसेना की धमकी के बाद जान कुमार सानू ने नेशनल टेलीविजन पर मराठी भाषा का अपमान करने के लिए माफी मांगी थी, जिसके बाद वह मामला खत्म हुआ था. वहीं अब करणी सेना शो के मेकर्स पर भड़क गई. करणी सेना ने मेकर्स पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगाया है.

दरअसल 'बिग बॉस 14' ने हाल में एक प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें एजाज खान और पवित्रा पुनिया किस करते नजर आ रहे थे. करणी सेना ने इसी प्रोमो के चलते बिग बॉस 14 के मेकर्स को धमकी दी है. करणी सेना का आरोप है कि 'बिग बॉस 14' के मेकर्स देश में लव जिहाद प्रमोट कर रहे हैं. करणी सेना ने शो पर अडल्ट कंटेंट को प्रमोट करने का भी आरोप लगाया है. साथ ही शो को बंद करने की मांग की है. 'बिग बॉस 14' की हर ताजा खबर देने वाले ट्विटर अकाउंट बिग बॉस तक ने करणी सेना के द्वारा जारी किया गया बयान शेयर किया है.
Recommended Read: Bigg Boss14 Promo: कैप्टेंसी टास्क में जैस्मिन भसीन ने तोड़ा रुबीना दिलैक का 'दिल', कहा- 'मैं किसी की सगी नहीं'

'बिग बॉस तक' ने करणी सेना ने मेकर्स एंडेमोल को लिखे गए पत्र की कॉपी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. अगर इस तरह के सीन आगे से एडिट नहीं किए गए तो इस शो के खिलाफ रास्ते पर आकर आंदोलन करने का इशारा करणी सेना ने इस पत्र में दिया है. 

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive