रियलिटी शो बिग बॉस के 14वें सीजन में कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एजाज खान, निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन, पवित्रा पुनिया, राहुल वैद्य और कविता कौशिक शामिल है. इस बार विकेंड के वॉर में शो के एक कंटेस्टेट जान कुमार सानू को घर से बेघर होना पड़ा. वहीं 27 नवम्बर के एपिसोड में इस हफ्ते के कैप्टेंसी बंटवारा टास्क दौरान रूबीना और जैस्मिन की दोस्ती का भी बटवारा हो गया. वहीं इस टास्क में जैस्मिन की टीम की जीत हुई पर इसके बावजूद विनिंग टीम कैप्टन बनाने में नाकाम रही.
-बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि टास्क में अगला बंटवारा घर के बाथरूम को लेकर होगा. इसको लेकर दोनों टीमें प्लानिंग करती हैं. टास्क शुरू होता है और पहले रूबीना दिलैक अपना मत पंचायत की मुखिया कविता कौशिक के सामने रखती हैं.
-इसके बाद जैस्मिन भसीन अपना पक्ष सामने रखती हैं. दोनों टीमों बाथरूम को पाने को लेकर अपनी-अपनी बातें रखते हैं. टास्क के दौरान निक्की तंबोली एजाज खान पर आरोप -लगाती हैं और एजाज इस पर सफाई देते हैं.
-जैस्मिन भसीन टास्क के दौरान निक्की तंबोली के एग्रेसन को मुद्दा बनाती हैं और कहती हैं कि निक्की ने लगेज रूम में तोड़फोड़ की है. इस पर कविता कहती हैं कि लगेज रूम बाथरूम में नहीं आता है. इस पर रुबीना दिलैक कहती हैं कि यदि वह बाथरूम एरिया ने नहीं आता है तो जैस्मीन ने उन्हें अंदर जाने से क्यों रोका?
-पंचायत में रूबीना दिलैक की टीम और जैस्मिन भसीन की टीम आपस में नोक-झोंक होती है. इस दौरान जैस्मीन रूबीना से कहती हैं कि यदि वह चाहें तो ऐसी पर्सनल बातों का खुलासा कर सकती हैं जो नैशनल टीवी पर अच्छी नहीं लगेंगी. इस पर रुबीना कहती हैं कि यदि जैस्मीन पर्सनल स्पेस में घुसकर शो का स्तर गिराना चाहती हैं और शो जीतना चाहती हैं तो यह उनकी मर्जी है.
-जैस्मिन और रुबीना के बीच तगड़ी बहस होती है. जैस्मिन रुबीना से कहती हैं कि समझ गई कि आपका असली रूप क्या है, चालाकी वाले खेल किसी और के साथ खेलना. इस पर रुबीना कहती हैं कि जो बोलना है मेरे सामने बोलना, मेरे पीठ पीछे नहीं.
-पंचायत की मुखिया कविता कौशिक जैस्मीन भसीन की टीम के पक्ष में फैसला देती हैं और घर का बाथरूम का हिस्सा उनके हवाले कर देती हैं. बिग बॉस बताते हैं कि पंचायत टास्क अब खत्म होता है. वह कविता से कहते हैं कि जो टीम इस टास्क की विनर बनी हैं वह उसे सार्टिफिकेट दे दें.
-कॉफी को लेकर कविता कौशिक और रूबीना दिलैक की बहस हो जाती है. जिसमें बीच में निक्की तंबोली भी आ जाती हैं और उनकी रूबीना से लड़ाई हो जाती है. इसके बाद निक्की तंबोली पवित्रा पुनिया से भिड़ जाती हैं और दोनों के बीच जमकर बहस होती है.
-बिग बॉस सभी घरवालों को बताते हैं कि कविता कौशिक की कैप्टेंसी की अवधि खत्म होती है. वह बताते हैं कि पंचायत टास्क जीतने वाली जैस्मिन भसीन की टीम के सदस्यों को सिर्फ कैप्टेंसी की दावेदारी मिलेगी. इसके साथ ही वह बताते हैं कि अली गोनी इस कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर हैं क्योंकि वह अपने खराब व्यवहार के चलते बिग बॉस के द्वारा इस सप्ताह के लिए पहले से नॉमिनेट हैं.
-बिग बॉस बताते हैं कि इस पंचायत टास्क की मुखिया कविता कौशिक और जैस्मीन भसीन की टीम के तीनों सदस्य आपसी सहमति से फैसला लेंगे कि तीनों में कौन कैप्टन बनें.
-इसके बाद कविता, जैस्मीन, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य आपस में चर्चा करते हैं. तीनों कैप्टन बनना चाहते हैं और किसी भी फाइनल बात पर नहीं पहुंच पाते हैं.
-घर की कैप्टेंसी को लेकर कविता कौशिक और निक्की तंबोली आपस में बात करती हैं और जैस्मीन भसीन और राहुल वैद्य आपस में बात करते हैं. राहुल नहीं चाहते हैं कि निक्की इस घर में अगली कैप्टन बनें.
-बिग बॉस कैप्टन बनने के फैसले के बारे में पूछते हैं तो कविता कौशिक और जैस्मीन बताते हैं कि कैप्टन बनने पर किसी की सहमति नहीं बन पाई. इस पर बिग बॉस टास्क को रद्द कर देते हैं और बताते हैं इस सप्ताह घर का कैप्टन कोई नहीं होगा.