By  
on  

Bigg Boss 14: घर से बाहर आने के बाद जैस्मिन भसीन ने फैंस के लिए लिखा मैसेज, अली गोनी को दिल खोलकर सपोर्ट करने के लिए कहा

रविवार को 'बिग बॉस 14' के घर में इस सीजन का सबसे शॉकिंग एविक्शन हुआ. जैस्मिन भसीन का सफर ख़त्म होने से वह घर से बेघर हो गयी. सलमान खान के साथ एजाज खान, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य अली गोनी, अर्शी खान, विकास गुप्ता, राखी सावंत और सोनाली फोगाट भी इमोशनल हो जाते है. अली जो घर में जैस्मिन के सबसे ज्यादा करीब होते है, अपनी आंखों के आंसू को रोक नहीं पाते है. घर से बाहर आने के बाद जैस्मिन ने अपने सभी फैंस के लिए एक इमोशनल नोट लिखा जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और उनके साथ खड़े रहे. 

इंस्टाग्राम पर जैस्मिन ने लिखा, 'बिग बॉस 14 के सफर के दौरान जिन जिन प्यारे-प्यारे लोगों ने मेरा सपोर्ट किया है, मैं आप सबसे सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि मैं एक-एक इंसान से बहुत प्यार करती हूं. आप सभी ने अच्छे से लेकर बुरे दिनों में भी मेरा साथ दिया. अपने फैंस का प्यार देखकर मेरी आंखों में आंसू ही आ गए. आपके प्यार ने मेरे इस सफर को और भी आसान बना दिया था. आप सभी मेरी जिंदगी में हैं, इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. आपके सपोर्ट के बिना मैं ये कर ही नहीं पाती.  #BringJasminBhasinBack हैशटैग का इस्तेमाल करके 2 मिलियन से भी ज्यादा ट्वीट करके आपने इस बात का एहसास करा दिया है कि आपमें कितनी शक्ति है.'  

 

 

जैस्मिन भसीन ने आगे लिखा, 'मैं एक ही पल में शॉक्ड भी हूं और इसके लिए आपकी आभारी भी हूं. मैं बाहर आ गई हूं लेकिन अली अभी भी अंदर ही है. उसे ये एहसास हो रहा होगा कि वो अकेला है तो चलिए उसे एहसास दिलाते है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अली गोनी को ढेर सारा प्यार देते है और उसे सपोर्ट करते है ताकि वो इस शो को जीत पाए. अली गोनी को ये ट्रॉफी दिलाकर ही रहेंगे....#Jasly'  

बता दें, बिग बॉस के घर में अली जैस्मिन को सपोर्ट करने आये थे. शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री ली थी. फैमिली वीक में जैस्मिन के माता- पिता ने उन्हें सलाह दी थी कि वह सोलो गेम खेले, क्यूंकि अली की वजह से उनकी पर्सनालिटी दब रही है. 

 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive