बिग बॉस 14 का हर दिन हंगामों से भरा होता है. कंटेस्टेंट्स देवोलीना भट्टाचार्जी, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, निक्की तम्बोली, राहुल वैद्य, विकास गुप्ता, एली गोनी, अर्शी खान और राखी सावंत हर समय एक-दूसरे के साथ झगड़ा करते हुए नजर आते है. मंगलवार का पूरा एपिसोड अभिनव शुक्ला और अली गोनी की लड़ाई के बारे में होता है.
यहां देखें, बिग बॉस 14 के 115वें दिन की हाइलाइट
- एपिसोड की शुरुआत बिग बॉस घरवालों से बेडरूम एरिया से वस्तुओं को सुरक्षित करने के लिए कहने से होती है क्योंकि जल्द ही टास्क के लिए इसे सील कर दिया जाएगा. उनके पास यह सब पाने के लिए सिर्फ पांच मिनट होते हैं और वे बिस्तर, तकिया, चादर और बहुत कुछ लेने में कामयाब होते है.
- इसके बाद, विकास और अर्शी खान में लड़ाई होने लगती है, विकास कहते है कि उनके पास अर्शी के भेजे हुए सभी रिकॉर्डिंग्स है. विकास शिल्पा शिंदे पर इशारा करते हुए शिल्पा का नाम लेते है. विकास टूट जाते है और रोने लगते है.
- बाद में अली विकास से कहते हुए देखे जाते है कि वो अपनी मां के खिलाफ न जाए. इसपर विकास कहते है, 'उन चीजों की कल्पना करो, जिससे मैं गुजरा हूं. मेरे पेरेंट्स ने साफ़ तौर पर कहा, 'अगर हम खुले मीडिया के सामने अर्शी का साथ देते है तो विकास की प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मुझे यह कहते हुए खेद है लेकिन आम तौर पर बच्चे माता-पिता के सामने नहीं जाते हैं. उन्होंने कहा , तब की बात है जब मुझे अपना घर बेचना था और जब मैंने अपनी मां को इस बारे मेंबात करने के लिए बुलाया, तो उन्होंने कहा कि मैं अभी बीजी हूं, एक ट्रिप पर हूं, मैं तुमसे 10 दिन बाद बात करूंगी. तब मैंने उनसे कहा, 'मैं टूट गया हूं' और मैं उनके इलाज का खर्च अब नहीं उठा सकता. मैंने उनसे देहरादून में हमारा घर बेचने के लिए कहा और मुझे मेरा हिस्सा देने के बजाय मां के इलाज में उसका इस्तेमाल करने के लिए कहा. मेरे पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं था. मुझ पर करीब 1.8 करोड़ का लोन हो गया था.
- दुसरे दिन की शुरुआत किचन में राखी की एंट्री से होती है. किचन में रुबीना की ड्यूटी होती है, जो इससे चिढ जाती है. वह राखी पर उनकी किचन ड्यूटी लेने का आरोप लगाते हुए कहती है कि उन्हें सिर्फ रुब्बीना उन्हें नहीं करने देना चाहती.
- इसके बाद बिग बॉस नया साइकिलिंग टास्क अनाउंस करते है. सभी लोग दो टीमों में बांट दिए जाते है और साइकिल बांट दी जाती है जिसे उन्हें इकठ्ठा करना होता है. उन्हें दूसरी टीम के टायर को फोड़ना होता है. हालांकि, वे दुकान से कुछ भी नहीं चुरा सकते हैं. टास्क के आखिर में यदि किसी भी टीम के पास एक पूरा टायर है, तो वे जीत जाएंगे. विजेता टीम घर के निषिद्ध क्षेत्रों का उपयोग करने में सक्षम होगी.
- टीम येलो में अली गोनी, राहुल वैद्य, राखी सावंत और देवोलीना भट्टाचार्जी शामिल थीं, जबकि टीम रेड में अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, अर्शी खान और निक्की तंबोली होती है. टास्क का संचालक विकास गुप्ता करते है.
- टास्क शुरू होते ही घरवाले एक- दुसरे की साइकल को तोड़ना शुरू कर देते है. वो एक-दूसरे की बाइक को अलग कर उसे पूल में फेंक देते हैं.
- टास्क के दौरान अली गोनी और अभिनव शुक्ला की गंदी लड़ाई हो गई. दोनों के बीच न सिर्फ खूब धक्का-मुक्की हुई, बल्कि अली ने अभिनव को गाली भी दी. अभिनव सही ढंग से टास्क नहीं खेलते, जिससे अली चिढ़ जाते हैं और उन्हें सही तरह से खेलने के लिए कहते हैं. इसी बात पर स्थिति कंट्रोल से बाहर चली जाती है और गालियों के साथ धक्का-मुक्की भी शुरू हो जाती है.
(Source: Colors TV)