By  
on  

Bigg Boss 14: राखी सांवत के एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने एक्ट्रेस के धोखाधड़ी के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'किसी को बदनाम करने से पहले थोड़ा सोचे जरूर'

बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर शामिल हुई एक्‍ट्रेस राखी सावंत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हर दिन नए खुलासे कर रही हैं. हाल ही में एक एपिसोड में राखी सावंत ने राहुल वैद्य से अपने अतीत से जुड़ी बातें की. जिसमें राखी ने अपने EX- ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी के साथ अपने ब्रेकअप के बारे में राहुल को बताया कि किस तरह अभिषेक राखी को धोखा दे रहे थे. राखी ने बताया था कि उस समय उनके परिवार वाले भी हमारी शादी के लिए राजी नहीं थे. वहीं इससे पहले राखी सावंत के भाई ने आरोप लगाया था कि अभिषेक अवस्थी ने अपना करियर बनाने के लिए ही उनकी बहन का इस्तेमाल किया था. वहीं इसके बाद अभिषेक अवस्‍थी ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए राखी सावंत को लेकर कई बातें की. 
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अभिषेक अभिषेक अवस्‍थी ने आरोप को निराधार और आधारहीन बताया है. अभिनेता ने अपनी पत्नी अंकिता गोस्वामी और दोस्तों के सुझाव के बाद इस आरोप पर अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया. अभिषेक ने कहा, 'मेरी पत्नी, अंकिता बहुत परेशान थी. उसने मुझसे पूछा कि राखी ने मेरा नाम क्यों उठाया जब मैंने कभी उसके बारे में बात नहीं की या उसे छिपा कर रखा. मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं था. मैं एक विवाहित व्यक्ति हूं और इससे जुड़े लोगों के बारे में अपने अतीत या गपशप पर चर्चा नहीं करना चाहता. मेरी एक प्यारी पत्नी है और मेरे पास अब जवाब देने के लिए दो परिवार हैं, इसलिए यह सही नहीं है जब कोई आपके बारे में राष्ट्रीय टीवी पर बदनाम करने वाली बातें कहता है, खासकर जब मैंने उसे कभी बुरा नहीं बताया है. राखी ने जो किया वह काफी बुरा था.'

Bigg Boss 14 Day 123 Highlights: राहुल वैद्य से अपने पति के बारे में बात करते हुए खूब रोती हैं राखी सावंत, पर्सनल लाइफ डिस्कस करने पर बिग बॉस ने ली क्लास


अभिषेक ने कहा, 'जब मैं राखी सावंत के साथ था तो कौन सी लड़की मुझे डेट करने की हिम्मत करेगी? उसने जो कहा वह अनुचित था. मैं कभी उसके बारे में बात नहीं करता. जब कोई मुझे उसके बारे में कुछ बुरा बताता है, तो मैं उन्हें बताता हूं कि ये वो राखी नहीं है जिसे मैं जानता हूं. वास्तव में, वह एक बहुत बदल गई है. हम एक साथ दुनिया घूम चुके हैं, एक अच्छा समय था, और बहुत सारी यादें साझा कीं. मुझे इस 'दोस्त' के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जो उसने शो पर बताया. राखी ने दावा किया कि उसने दो से अधिक मौकों पर मुझे रंगे हाथों पकड़ा. क्या आपको लगता है कि एक लड़की, जो अपने प्रेमी को धोखा देते हुए पकड़ती है, उसे तुरंत माफ कर देगी?'


अभिषेक ने कहा कि, 'इन आरोपों को हवा देने से पहले निर्माताओं और चैनल को मेरे बारे में सोचना चाहिए था. यह गलत है कि एक व्यक्ति कुछ कहता है और पूरी दुनिया यह मानती है. इससे मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकता है और मेरे जीवन को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकता है. राखी पिछले कुछ वर्षों में बदल गई है. राखी को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता है. मैं उसका एक और पक्ष देख रहा हूं, जो मुझे चकित कर रहा है. दोस्त, जो हमें जानते हैं, यह भी कहते हैं कि राखी तब तक ठीक और संतुलित थी जब तक वह मेरे साथ थी.'


अभिषेक ने कहा, 'उस बात से कोई इंकार नहीं करत सकता कि राखी एक मनोरंजक है लेकिन वो अपनी मनोरंजन के चक्‍कर में सीमाओं को लांघ जाती है. उसे एहसास नहीं होता कि मनोरंजन कब सस्तेपन में बदल जाता है. मैंने उसके साथ कई खूबसूरत यादें साझा की हैं जिन्हें मैं जीवन भर निभाउंगा. लेकिन मुझे पता है कि ये वो राखी सावंत नहीं हैं जिन्‍हें मैं जानता था.'
बता दें कि, राखी और अभिषेक साल 2006 में रिलेशनशिप में थे और उन्होंने 'नच बलिए' और 'पति-पत्नी और वो' के रूप में हिस्‍सा लिया था वहीं राखी सावंत से ब्रेकअप होने के बाद अभिषेक अवस्‍थी ने अंकिता गोस्वामी से शादी कर ली थी.
(Source: TOI)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive