By  
on  

Bigg Boss 15: टेलीविजन 6 हफ्ते पहले OTT प्लेटफॉर्म पर होगा शो का प्रीमियर, कॉमन मैन को मिलेंगी ये पावर

'बिग बॉस 15' के लिए फैंस का इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है. हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान ही होस्ट के रूप में घरवालों को कटघरे में खड़ा कर तीखे सवाल करते दिखाई देंगे. शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आयी है. दरअसल, टीवी से पहले इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वूट पर लॉन्च किया जाएगा.शो को लेकर सभी तैयारियां शुरु हो चुकी है. एक लीडिंग डेली की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 15 ज्यादा इंटरेक्टिव होगा और दर्शकों को टास्क और नॉमिनेशन में अपनी बात रखने का मौका देगा. 

वेबसाइट से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया, 'कंपनी (वायकॉम 18) ने इंटरनली डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच अडॉप्ट किया है इसलिए बिग बॉस को ऑनलाइन लॉन्च किया जाएगा. टेलीविजन प्रीमियर ओरिजिनल ऑन एयरिंग के छह हफ्ते बाद होगा. शो पहले से कहीं ज्यादा इंटरैक्टिव होगा. जनता फैक्टर आम आदमी को कंटेस्टेंट्स को चुनने की शक्ति देगा. 

खबर को कन्फर्म करते हुए वूट सेलेक्ट के हेड फरजाद पालिया ने बताया, ' 'वूट में, कंटेंट के आसपास के अनुभव और नवाचार हमारी रणनीति में सबसे आगे हैं. 'बिग बॉस' ने सीजन में जबरदस्त सफलता देखी है और भारत की सबसे बड़ी मनोरंजन कंटेंट बन गई है. बिग बॉस का शुभारंभ हमारे 'डिजिटल फर्स्ट दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है. हमें विश्वास है कि हमारे वफादार प्रशंसक और ग्राहक हमारे 24 घंटे के लाइव फीड, इंटरएक्टिविटी और गेमिंग प्रसाद के माध्यम से वास्तव में विश्व स्तरीय अनुभव का आनंद लेंगे.'

एक्ट्रेस और बिग बॉस 4' की विनर श्वेता तिवारी का शो की ओटीटी स्ट्रीमिंग पर कहना है, 'मैं यह जानकर बेहद उत्साहित हूं कि मेरा पसंदीदा रियलिटी शो इस साल की शुरूआत में आ रहा है. मेरे लिए, बिग बॉस एक जीवन बदलने वाला अनुभव था.'

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive